ताज़ा खबर
Home / देश / रिजर्व पुलिस लाइंस माघ मेला के मानसरोवर सभागार में जिला अपराध निरोधक समिति के साथ पुलिस उप महानिरीक्षक ने की बैठक

रिजर्व पुलिस लाइंस माघ मेला के मानसरोवर सभागार में जिला अपराध निरोधक समिति के साथ पुलिस उप महानिरीक्षक ने की बैठक

प्रयागराज : तीर्थराज प्रयाग के पावन संगम तट पर आयोजित होने वाले माघ मेला-2024 को सकुशल व निर्विघ्न सम्पन्न कराये जाने में पुलिस प्रशासन के साथ अन्य सामाजिक संगठनों की भूमिका भी महत्वपूर्ण होती है। 9 जनवरी 2024 को पुलिस लाइन्स माघ मेला के मानसरोवर सभागार में पूर्व आईएएस अधिकारी आर एस वर्मा की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक माघ मेला डा0 राजीव नरायण मिश्र की उपस्थिति में ‘जिला अपराध निरोधक समिति’ के सदस्यों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें संस्था द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी माघ मेला 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस प्रशासन के साथ सामंजस व समन्वय बनाकर साथ कार्य करने का संकल्प लिया गया।

गोष्ठी मे पुलिस उप महानिरीक्षक माघ मेला के द्वारा संस्था के सदस्यों द्वारा पूर्व में किये गये सराहनीय कार्यों हेतु आभार व्यक्त करते हुये बताया गया कि हम लोगों का मूल उद्देश्य मुख्यतः तीन बिन्दुओं-  सुगम आवागमन, सुरक्षित प्रवास व सुरक्षित स्नान सम्पन्न कराना होता है, अतः इस हेतु संस्था के सदस्यों का पुलिस बल के साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है।

इस दौरान नोडल पुलिस अधिकारी माघ मेला श्रद्धा नरेंद्र पांडे IPS, अपर पुलिस अधीक्षक माघ मेला प्रमोद कुमार यादव,अपर पुलिस अधीक्षक माघ मेला वंशराज के साथ संस्था के सचिव संतोष श्रीवास्तव, विधिक सलाहकार लक्ष्मीकान्त मिश्र, यातायात प्रभारी पी एन मिश्रा, कार्यक्रम प्रभारी शोएब आलम, कैम्प शिविर प्रभारी भावना त्रिपाठी, युवा शिविर प्रभारी प्रियंका व अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रखर वक्ता/संगठन प्रभारी सतीश चन्द्र मिश्रा द्वारा किया गया।

About jagatadmin

Check Also

सबकी बल्ले-बल्ले, लेकिन इन लोगों की जेब होगी ढीली, जानिए किन-किन चीजों पर लगेगा 40 फीसदी वाला ‘स्पेशल GST’

दिपावली से पहले बुधवार को जीएसटी का स्लैब कम कर केंद्र सरकार ने लोगों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *