ताज़ा खबर
Home / देश / घर में चलने वाला था बुलडोजर, रेलवे पटरी पर जाकर बैठ गए दोनों भाई, हैरान रह गए लोग

घर में चलने वाला था बुलडोजर, रेलवे पटरी पर जाकर बैठ गए दोनों भाई, हैरान रह गए लोग

कौशांबी ; सिराथू तहसील के सुजातपुर में लोगों के आवागमन के सहूलियत के लिए एक आरओबी का निर्माण जून 2021 में शुरू किया गया था, जिसके लिए आरओबी निर्माण में कई लोगों के मकान और जमीन अधिग्रहण शासन ने किया था। अधिग्रहित किए गए लोगों को मुआवजा राशि भी शासन द्वारा दिया गया।

मुआवजा मिलने के बाद भी कुछ लोग अधिग्रहण किए गए मकान को नहीं गिराया था। इस वजह से आरओबी निर्माण में समस्या उत्पन्न हो रही थी। इस समस्या के लिए कई बार अधिकारियों और भू स्वामियों के बीच वार्ता भी हुई। उसके बावजूद जगदीश विश्वकर्मा, श्यामलाल, लल्लू, चंद्रशेखर, बच्चीलाल, अमरसिंह और कमलदीप ने अपना कब्जा नहीं हटाया।

रेलवे पटरी पर जाकर बैठ गए दोनों भाई

प्रशासन ने बुधवार को सुजातपुर बम्हरौली पहुंचकर सबसे पहले जगदीश विश्वकर्मा की बाउंड्रीवाल और मकान को ढहाया। उसके बाद बच्ची लाल, श्यामलाल, कमलदीप का मकान बुलडोजर के माध्यम से गिराया।

अमर सिंह और चंद्रशेखर ने दस्ता देखते ही अपने से मकान गिराना शुरू कर दिया, लेकिन जैसे ही बुलडोजर अमर सिंह का मकान गिराना शुरू किया तो अमरसिंह और उसका भाई जयसिंह रेलवे पटरी पर जाकर बैठ गए, जिस पर प्रशासन ने उन्हें समय दे दिया।

ध्वस्तीकरण कार्यवाही के समय सेतु निगम के असिस्टेंट इंजीनियर आर के सिंह तोमर, नायब तहसीलदार चायल अंकिता पाठक, नायब तहसीलदार सिराथू। संजय सिंह,  राजस्व टीम, सेतु निगम के अन्य कर्मचारी व कड़ा धाम, कोखराज, पैंसा, एक गाड़ी रिजर्व पुलिस बल और फायर ब्रिगेड मौजूद रहा।

 

About jagatadmin

Check Also

सबकी बल्ले-बल्ले, लेकिन इन लोगों की जेब होगी ढीली, जानिए किन-किन चीजों पर लगेगा 40 फीसदी वाला ‘स्पेशल GST’

दिपावली से पहले बुधवार को जीएसटी का स्लैब कम कर केंद्र सरकार ने लोगों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *