ताज़ा खबर
Home / देश / नव वर्ष पर देशवासियों को बड़ा तोहफा ISRO ने ब्लैक होल का अध्ययन करने के लिए XPoSAT सैटेलाइट किया लॉन्च
XPoSAT सैटेलाइट

नव वर्ष पर देशवासियों को बड़ा तोहफा ISRO ने ब्लैक होल का अध्ययन करने के लिए XPoSAT सैटेलाइट किया लॉन्च

नई दिल्ली : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने नव वर्ष के पहले ही दिन देशवासियों को बड़ा तोहफा देते हुए इतिहास रच दिया है। ISRO ने 2024 के पहले ही दिन सोमवार को एक्स-रे पोलरीमीटर सैटेलाइट (XPoSat) लॉन्च कर दी है। ऐतिहासिक चंद्रयान-3 की तरह एक्स-रे पोलरीमीटर सैटेलाइट की लॉन्चिंग का गवाह भी आंध्र प्रदेश का श्रीहरिकोटा बना।

ब्लैक होल्स की स्टडी के मामले में यह उपलब्धि हासिल करने वाला भारत दुनिया का दूसरा देश बन गया है। इससे पहले यह उपलब्धि अमेरिका हासिल कर चुका है। NASA ने दिसंबर 2021 में सुपरनोवा विस्फोट के अवशेषों, ब्लैक होल से निकलने वाली कणों की धाराओं और अन्य खगोलीय घटनाओं का अध्ययन किया था।

आपको बता दें कि XPoSat अंतरिक्ष की यात्रा कर ब्लैक होल जैसी खगोलीय रचनाओं के रहस्यों से पर्दा उठाएगा। अक्टूबर में गगनयान परीक्षण यान ‘डी1 मिशन’ की सफलता के बाद यह प्रक्षेपण किया जा रहा है। इस मिशन का जीवनकाल करीब पांच वर्ष का होगा। ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी)-सी58 रॉकेट अपने 60वें अभियान पर प्रमुख पेलोड ‘एक्सपोसैट’ और 10 अन्य उपग्रह लेकर जाएगा जिन्हें पृथ्वी की निचली कक्षाओं में स्थापित किया जाएगा।

About jagatadmin

Check Also

सबकी बल्ले-बल्ले, लेकिन इन लोगों की जेब होगी ढीली, जानिए किन-किन चीजों पर लगेगा 40 फीसदी वाला ‘स्पेशल GST’

दिपावली से पहले बुधवार को जीएसटी का स्लैब कम कर केंद्र सरकार ने लोगों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *