ताज़ा खबर
Home / देश / रील बनाकर ट्रोल हुई महिला सिपाही ने छोड़ दी थी नौकरी, ज्वाइन करते ही फिर हुई सस्पेंड

रील बनाकर ट्रोल हुई महिला सिपाही ने छोड़ दी थी नौकरी, ज्वाइन करते ही फिर हुई सस्पेंड

आगरा ; प्रियंका मिश्रा को तत्कालीन एसएसपी मुनिराजजी ने वीडियो चर्चा में आने के बाद किया था लाइन हाजिर जिसके बाद इस्तीफा दे दिया था।आपको बता दें मूलरूप से कानपुर क रहने वाली प्रियंका मिश्रा की 2020 में सिपाही बनी और आगरा में 2021 में थाना एमएम गेट पर महिला डेस्क पर पहली नियुक्ति मिली। इंस्ट्राग्राम पर पॉपुलर प्रियंका मिश्रा ने रिवाल्वर के साथ रील बनाई। इससे पहले हरियाणा पंजाब तो बेकार में बदनाम है आओ कभी उत्तर प्रदेश में रंगबाजी क्या हाती है रील बनाई।

प्रियंका मिश्रा को तत्कालीन एसएसपी मुनिराजजी ने वीडियो चर्चा में आने के बाद किया था लाइन हाजिर जिसके बाद इस्तीफा दे दिया था। इससे हालत होकर प्रियंका मिश्रा ने त्यागपत्र दे दिया था और इंस्टाग्राम पर और सक्रिय होने की बात कही थी।

 दोबारा नौकरी मिली, लेकिन 48 घंटे में चली गई
प्रियंका मिश्रा ने नौकरी पाने के लिए दोबारा से आवेदन किया था। दो दिन पहले ही प्रियंका को नौकरी मिली थी। नौकरी में वापसी आने पर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था, लेकिन ज्वाइनिंग से पहले ही मामला खुल गया। दरअसल, प्रियंका की नौकरी में लिपिक ने तथ्य छिपाए थे।

इसकी जानकारी होते ही पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने लिपिक को सस्पेंड कर दिया और नियुक्ति के आदेश को भी निरस्त कर दिया। पुलिस आयुक्त ने बताया कि प्रियंका ने आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से जीवनयापन करने में कठिनाई का हवाला देते हुए नौकरी में वापसी का आवेदन किया था। इस मामले में संयुक्त निदेशक अभियोजन से विधिक राय ली गई।

मामले में त्यागपत्र के बाद सेवा में लेने से संबधित नियमावली आदेशों की पत्रावली को पुलिस मुख्यालय भेजा जाना था, लेकिन लिपिक जितेंद्र ने ऐसा नहीं किया। तथ्यों को संज्ञान में लाए बिना ही महिला सिपाही को फिर से सेवा में लाने का आदेश 18 अक्टूबर को पारित करा लिया था।

जानकारी के अनुसार अप्रैल माह के बाद इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट नहीं डाली थी। पूरी तैयारी के बाद भी उसका चर्चित होना उसे नुकसान दे गया और लोगों को नौकरी दोबारा मिलने की जानकारी हो गई और मामला अधिकारियों तक पहुंच गया। प्रियंका मिश्रा के पुलिस की नौकरी छोड़ने के दौरान उनके फॉलोअर की संख्या एक हजार से बढ़कर अस्सी हजार के ऊपर पहुंच गई थी।

रोजाना तरह-तरह के वीडियो बनाने वाली प्रियंका ने नौकरी के आवेदन के बाद से इंटरनेट से दूरी बना ली थी। बाबू जितेंद्र कुमार ने नियमों को दरकिनार कर बिना मुख्यालय की स्वीकृति के दोबारा नौकरी पर बहाल करवा दिया था। मामला सामने आने पर अब पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह ने पुनः बहाली के आदेश जारी करते हुए लिपिक जितेंद्र को निलंबित कर दिया है।

 

About jagatadmin

Check Also

सबकी बल्ले-बल्ले, लेकिन इन लोगों की जेब होगी ढीली, जानिए किन-किन चीजों पर लगेगा 40 फीसदी वाला ‘स्पेशल GST’

दिपावली से पहले बुधवार को जीएसटी का स्लैब कम कर केंद्र सरकार ने लोगों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *