ताज़ा खबर
Home / देश / 70 साल की उम्र में शादी की चाहत में गंवाए 1.80 करोड़ रुपए

70 साल की उम्र में शादी की चाहत में गंवाए 1.80 करोड़ रुपए

लखनऊ  एक बड़ी ठगी की खबर सामने आई है. यहां एक महिला ने 70 साल के हृदय रोग विशेषज्ञ के साथ ठगी की है. महिला ने बुजुर्ग डॉक्टर (Doctor) को शादी का झांसा देकर 1.80 करोड़ रूपए की ठगी की है. जिसकी शिकायत पीड़ित डॉक्टर ने लखनऊ के साइबर क्राइम थाने में दर्ज कराई है. मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग डॉक्टर राजधानी लखनऊ के अलीगंज (Aliganj) इलाके में रहता है.

मुरादाबाद के एक अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और कंसलटेंट के तौर कार्यरत हैं. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग डॉक्टर की पत्नी का देहांत 2019 में ही हो गया था. पत्नी के देहांत के बाद से ही डॉक्टर अपने घर में अकेले रह रहे थे. ऐसे में डॉक्टर ने दूसरी शादी करने का मन बना लिया था. इसके लिए उन्होंने एक अंग्रेजी अखबार में विज्ञापन दिया था. जिसके बाद बुजुर्ग डॉक्टर के पास शादी के लिए कुछ प्रपोजल आ रहे थे.

बुजुर्ग डॉक्टर द्वारा की गई शिकायत में कहा गया है कि बीते दिनों उसके कृषा शर्मा नाम की महिला ने शादी का प्रपोजल दिया. इस प्रपोजल देने के बाद महिला ने उसे फोन और व्हाट्सएप के जरिए संपर्क किया. जिसके बाद बताया गया कि महिला 2 मार्च तक डॉक्टर संपर्क में रही. महिला ने खुद को 40 साल की तलाकशुदा बताया था. डॉक्टर द्वारा दी गई शिकायत में बताया गया है कि महिला अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित मियासी सिटी की रहने वाली है.

महिला ने खुद को अमेरिका निवासी मरीन इंजीनियर बताया था. इसके बाद उनसे बुजुर्ग डॉक्टर से व्हाट्सएप चैट के जरिए नजदीकियां बढ़ाई थीं. वहीं दक्षिण अफ्रीका से 7 लाख यूएस डॉलर का सोना भारत लाने के नाम पर डॉक्टर से 1.80 करोड़ रूपए वसूले हैं. पीड़ित डॉक्टर की तरफ से केस दर्ज करके के बाद अब साइबर सेल पुलिस इस मामले की छानबीन करने में जुट गई है.

About jagatadmin

Check Also

सबकी बल्ले-बल्ले, लेकिन इन लोगों की जेब होगी ढीली, जानिए किन-किन चीजों पर लगेगा 40 फीसदी वाला ‘स्पेशल GST’

दिपावली से पहले बुधवार को जीएसटी का स्लैब कम कर केंद्र सरकार ने लोगों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *