



नई दिल्ली
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद अपने हितों की रक्षा करने की दिशा में भारत को बड़ी कामयाबी मिली है। उसकी अध्यक्षता में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने तालिबान पर प्रस्ताव पारित किया है। प्रस्ताव कहता है कि अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल आतंकियों को शरण देने के लिए नहीं होगा। यह इसलिए अहम है क्योंकि तालिबान के उभरने पर पाकिस्तान समर्थित आतंकी समूहों के और मजबूत होने का खतरा है, जो भारत के लिए चिंता की बात है।


