ताज़ा खबर
Home / अपराध / मर गई ममता: कुएं में महिला ने तीन बच्चों को फेंका…दो बच्चों की मौत

मर गई ममता: कुएं में महिला ने तीन बच्चों को फेंका…दो बच्चों की मौत

ब्रह्मपुर / ओडिशा के गंजम जिले में आत्महत्या का प्रयास करने से पहले एक महिला ने अपने तीन बच्चों को कथित तौर पर कुएं में फेंक दिया, जिससे उनमें दो की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह घटना रविवार देर रात जिले के लौगुड़ा गांव में हुई।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 30 वर्षीय रश्मिता गौड़ा और उसकी बड़ी बेटी गुंजन (9) को स्थानीय लोगों ने कुएं से सकुशल निकाल लिया, जबकि 10 माह की अलीशा और पांच साल के आशीष की जान चली गई।उन्होंने कहा कि रश्मिता का पति चेन्नई में मजदूरी करता है और घटना के समय वह मौजूद नहीं था।

रश्मिता और गुंजन का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है।

पुलिस अधीक्षक जगमोहन मीणा ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि कुछ पारिवारिक विवाद के कारण महिला ने ऐसा कदम उठाया।उन्होंने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।

About jagatadmin

Check Also

नौ लाख रुपये नकद और शादी के सारे गहने लेकर शिलांग पहुंची थी सोनम

सोनम नौ लाख रुपये नकद और शादी में मिले गहने लेकर शिलांग गई थी। इन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *