ताज़ा खबर
Home / अपराध / हनुमान मंदिर में युवक की गला काटकर हत्या

हनुमान मंदिर में युवक की गला काटकर हत्या

अयोध्या के भुआपुर गांव में हनुमान मंदिर परिसर के भीतर एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मंदिर परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक शख्स का गला कटा हुआ शव मिला। मृतक युवक यूपी के अमेठी का रहने वाला बताया जा रहा है, जो कभी-कभी मंदिर में सोने आता था। बता दें कि हाल ही में देश के दो अलग-अलग राज्यों से भी गला काटकर निर्रम हत्या के मामले सामने आए हैं।

अयोध्या के मिलकपुर के सर्किल ऑफिसर सत्येंद्र भूषण ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। वहीं अयोध्या के SSP एस पांडे ने बताया कि कुमारगंज थाना क्षेत्र के एक मंदिर परिसर में 35 साल पंकज शुक्ला का शव मिला है।

पांडे ने कहा कि ये मामला मंदिर से संबंधित नहीं है। SSP ने जानकारी दी कि हत्या से एक रात पहले मारपीट की सूचना मिलने पर मृतक पंकज के चचेरे भाई गुल्लू मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या का हथियार कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है।

घटना की सूचना मिलते ही इलाके में भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया। बताया जा रहा है कि मृतक पंकज करीब 2 महीने से अपने मामा के घर रह रहा था और रात में खाना खाने के बाद बिजली न होने के कारण वह घर के बाहर हनुमान मंदिर के चबूतरे पर जाकर सो गया। सुबह हुई तो पता चला कि घर के बाहर पंकज का गला कटा हुई शव पड़ा था।

यूपी पुलिस का मानना है कि अयोध्या में गला रेतकर हत्या का केस आपसी विवाद का मामला है।q

 

About jagatadmin

Check Also

नौ लाख रुपये नकद और शादी के सारे गहने लेकर शिलांग पहुंची थी सोनम

सोनम नौ लाख रुपये नकद और शादी में मिले गहने लेकर शिलांग गई थी। इन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *