ताज़ा खबर
Home / अपराध / पुलिस ने बेदम पीटा शिकायत करने वाली महिला को मचा बवाल, लोगों ने घेरा थाना

पुलिस ने बेदम पीटा शिकायत करने वाली महिला को मचा बवाल, लोगों ने घेरा थाना

अंबागढ़ चौकी मानपुर पुलिस का बर्बर चेहरा एक बार फिर आया  सामने  शुक्रवार की रात 9 बजे एक 40 साल की आदिवासी महिला तीजिया भंडारी उसके पति भोजराम को पुलिस ने अकारण घर से उठा लिया। पीड़िता के मुताबिक दोनो को थाने लाने के बाद नशे में चूर पुलिसकर्मियों ने महिला को पट्टे से बेदम पीटा।

पुलिस वालों का कहना था कि उसने अपनी बेटी की गुमशुदगी की मनगढ़ंत कहानी रची है। पुलिस वालों की पिटाई से महिला के शरीर पर चोटों के निशान उभर आए हैं। महिला को दर्द से कराहती देखकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

इधर सुबह आदिवासी महिला की पुलिसवालों द्वारा पिटाई की खबर नगर में आग की तरह फैल गई। जिसके बाद आक्रोशित नगरवासियों ने मानपुर थाने का घेराव कर दिया हैं। नगरवासी दोषी पुलिसकर्मियों एसआई नोहर साहू और प्रधान आरक्षक राकेश ध्रुव के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।

About jagatadmin

Check Also

नौ लाख रुपये नकद और शादी के सारे गहने लेकर शिलांग पहुंची थी सोनम

सोनम नौ लाख रुपये नकद और शादी में मिले गहने लेकर शिलांग गई थी। इन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *