ताज़ा खबर
Home / Rajnandgaon / शिक्षक भर्ती के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र मामले में झारखंड के ठग की तलाश

शिक्षक भर्ती के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र मामले में झारखंड के ठग की तलाश

राजनांदगांव स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में शिक्षक भर्ती के नाम पर अफसरों के फर्जी हस्ताक्षर कर नियुक्ति आदेश जारी किया गया है।

वहीं फर्जी नियुक्ति पत्र देकर एक युवती से एक लाख रुपए की ठगी भी की गई है। मामले में एफआईआर के बाद बसंतपुर पुलिस की ओर से जांच शुरू कर दी गई है।

युवती की ओर से अज्ञात आरोपी को ऑनलाइन कैश ट्रांजेक्शन किया गया था। इसलिए पुलिस आईटी सेल की मदद लेकर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। जांच में पता चला है कि शिक्षकों की भर्ती के दौरान झारखंड का ठग गिरोह सक्रिय रहा है।

अज्ञात आरोपियों ने कई आवेदनकर्ताओं को कॉल किया था। इनमें से कुछ लोग झांसे में आ गए और ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर दिए।

शिक्षा विभाग के अफसरों का कहना है कि फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर तीन लोग आए थे। इनमें एक युवती मानपुर से थी, जिसने मानपुर में एफआईआर कराने की बात कही थी। एक युवक जांजगीर से आया था, जिसमें लोकल स्तर पर थाने में शिकायत करने की जानकारी दी थी है।

राजनांदगांव की युवती की शिकायत पर बसंतपुर पुलिस ृ जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि यह काम बाहर के किसी ठग गिरोह का है। झारखंड सहित अन्य प्रदेश में ऐसे ठग सक्रिय रहते हैं।

About jagatadmin

Check Also

नौ लाख रुपये नकद और शादी के सारे गहने लेकर शिलांग पहुंची थी सोनम

सोनम नौ लाख रुपये नकद और शादी में मिले गहने लेकर शिलांग गई थी। इन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *