ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / सड़क पर जन्मदिन का जश्न मनाना पड़ गया भारी, 10 गिरफ्तार, कान पकड़कर मांगते रहे माफी

सड़क पर जन्मदिन का जश्न मनाना पड़ गया भारी, 10 गिरफ्तार, कान पकड़कर मांगते रहे माफी

बिलासपुर। सकरी पुलिस ने मुख्य मार्ग पर हंगामा करते हुए जन्मदिन का जश्न मनाने वाले 10 युवकों को गिरफ्तार किया है। उसलापुर के गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने सात अगस्त की रात करीब 9:30 बजे कुछ युवकों ने बुलेट मोटरसाइकिल सड़क के बीच खड़ी कर उसके ऊपर केक रखकर जन्मदिन का वीडियो बनाया।

इस दौरान सड़क पूरी तरह जाम हो गई, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसकी सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है।

सकरी थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने बताया कि कुछ युवक उसलापुर के गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने सात अगस्त की रात बीच सड़क पर बुलेट खड़ी कर केक काट रहे हैं। इस दौरान युवक हंगामा करते हुए वीडियो भी बना रहे थे। इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों को थाने लाया।

जन्मदिन पार्टी में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल को जब्त किया गया। जांच के बाद 10 आरोपित युवकों के खिलाफ बीएनएस धारा 126(2), 285, 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया। साथ ही, पुलिस ने उनके खिलाफ अलग से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की।

हाई कोर्ट की सख्ती के बाद हो रही कार्रवाई

कुछ दिन पहले शहर के रसूखदार परिवार से जुड़े युवकों ने हाइवे पर वाहनों के काफिले को खड़ी कर रील बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया था। इसी तरह शहर में अभिनेता संजय दत्त का जन्मदिन मनाते हुए सड़क जाम कर दिया। इस जाम में एंबुलेंस भी फंस गई। इसका वीडियो भी वायरल हुआ। इसे हाई कोर्ट ने गंभीरता से लिया है। हाई कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने सड़क पर जन्मदिन मनाने और सड़क जाम कर रील बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *