



बलौदा । बलौदा बाजार जिले के लच्छनपुर गांव के सरकारी स्कूल में मिड-डे मील के दौरान बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। सातवीं और आठवीं कक्षा के करीब 78 बच्चों को कुत्ते का जूठा भोजन परोस दिया गया। जैसे ही यह बात सामने आई, बच्चों के परिजनों में हड़कंप मच गया।



लगवाया गया एंटी-रेबीज का टीका
चिंतित अभिभावक तत्काल बच्चों को अस्पताल लेकर पहुंचे और एंटी-रेबीज का टीका लगवाया। घटना के बाद जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। कलेक्टर दीपक सोनी ने भोजन परोसने वाले महिला स्व-सहायता समूह को सेवा से हटा दिया है। साथ ही, जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रधान पाठक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
यह घटना स्कूलों में मिड-डे मील की निगरानी व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े करती है। ग्रामीणों का कहना है कि जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।