



मोहला: स्पंदना माइक्रोफाइनेंस बैंक में फील्ड ऑफिसर युवक चंद्रभान निर्मलकर को मोहला पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर खोज निकाला। वह बैंक की बड़ी रकम खर्च कर वह लापता हुआ था। 29 जुलाई को स्पंदना माइक्रोफाइनेंस बैंक के प्रबंधन ने चंद्रभान के लापता होने की सूचना दर्ज कराई थी। चंद्रभान डोंगरगांव के सेवता पारा का है।



वायरल तस्वीर से मिला पुलिस को सुराग
जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक गुणेश निषाद ने बताया कि इंटरनेट मीडिया में युवक की फोटो प्रसारित हुई, जिसे देखकर राजनांदगांव जिले के ग्राम इंदामरा क्षेत्र से एक व्यक्ति ने सूचना दी कि युवक वहां देखा गया है। पुलिस वहां पहुंची और एबिस फैक्ट्री के पास से युवक को ढूंढ निकाला।
युवक ने कुबूला जुर्म
युवक ने बताया कि वह बैंक के छह ग्राहकों से वसूले गए कुल एक लाख 76 हजार रुपये को बैंक में जमा करने के बजाय निजी कार्यों में खर्च कर बैठा। रकम लौटाने की चिंता में वह बिना किसी को बताए मोहला से बाहर चला गया था।
स्पंदना माइक्रोफाइनेंस बैंक के मैनेजर सूर्यकांत सोनी ने बताया कि चंद्रभान को एक अगस्त तक रकम जमा करने की मोहलत दी गई है। यदि निर्धारित समय पर वह रकम नहीं लौटाता है, तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।