



जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में एबीसी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। लोक निर्माण विभाग में पदस्थ एक कार्यपालन अभियंता को दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कार्यपालन अभियंता अजय कुमार अपने सरकारी आवास में एक ठेकेदार से दो लाख रुपये की रिश्वत ले रहे थे। इसी दौरान टीम ने छापा मारा और उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। मामला जिले के वृंदावन कॉलोनी का है।



दरअसल, अजय कुमार ने बिल भुगतान के एवज में ठेकेदार रमेश यादव से 2 लाख रुपए कैश की डिमांड की थी। बिल का भगुतान लंबे समय से नहीं हो रहा था जिस कारण से परेशान होकर ठेकेदार ने अजय कुमार के खिलाफ एसीबी में शिकायत की। शिकायत पर एसीबी की टीम ने पहले जांच की फिर उसके बाद जाल बिछाकर रंगे हाथों गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बताया कि ठेकेदार की शिकायत सही पाई गई थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
जानिए कैसे पकड़ा गया?
दरअसल, एसीबी ने शिकायत की पुष्टि के बाद योजना बनाकर अजय कुमार को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया। इसके बाद ठेकेदार ने शुक्रवार को वृंदावन कॉलोनी स्थित अभियंता के सरकारी आवास में पैसे लेकर पहुंचा। पहले दोनों के बीच बातचीत हुई। जैसे ही ठेकेदार ने रकम अधिकारी को सौंपी वहां पर ACB की टीम पहुंच गई। उन्होंने अजय कुमार को पैसे लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
तलाशी अभियान जारी
फिलहाल एसीबी की टीम उनके सरकारी आवास और दफ्तर में तलाशी अभियान चला रही है, जिसमें दस्तावेज, लेन-देन के रिकॉर्ड और संपत्ति की जांच की जा रही है। कुछ और भी सबूत मिल सकते हैं। इस मामले में जगदलपुर एसीबी के डीएसपी रमेश मरकाम ने बताया कि ठेकेदार रमेश यादव ने शिकायत दर्ज कराई थी।
उन्होंने अपनी शिकायत में बताया था कि लोक निर्णाण विभाग के ईई ने बिल भुगतान के एवज में दो लाख रुपयों की मांग की थी। उनकी शिकायत का सत्यापन किया गया उसके बाद रेड की कार्रवाई की गई। 2 लाख रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है।
Jagatbhumi Just another WordPress site
