ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / धमतरी शहर में लाखों लीटर पानी की बर्बादी, नगर निगम की लापरवाही, ठीकरा ठेकेदार पर फूटा

धमतरी शहर में लाखों लीटर पानी की बर्बादी, नगर निगम की लापरवाही, ठीकरा ठेकेदार पर फूटा

धमतरी: मंगलवार को बारिश बिल्कुल नहीं हुई लेकिन फिर भी रत्नाबांधा रोड और मिशन ग्राउंड पानी से लबालब मिला. आम लोग जब सुबह सड़कों पर निकले तो ये नज़ारा देखकर हैरान हो गए. दरअसल ये पानी की सप्लाई लाइन फटने के कारण हुआ था. लाखों लीटर पानी सड़क पर बह गया. ये गलती पाइप लाइन बिछाने वाले ठेकेदार और जेसीबी चालक की बताई जा रही है. पाइप लाइन में छेद हो गया है. धमतरी नगर निगम के जल सभापति ने अब ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. हर नुकसान के एवज में ठेकेदार पर 50 हज़ार जुर्माना लगाने की मांग की है. धमतरी महापौर ने भी ठेकेदार पर कार्रवाई की बात कही है.

करे कोई भरे कोई: दरअसल रत्नाबांधा रोड में सड़क किनारे पाइप लाइन बिछाई गई है. सोमवार की रात रत्नाबांधा चौक के आगे होटल के सामने पाइप लाइन फूट गया. जिससे तेज रफ्तार से पानी बहने लगा. रात से बहना शुरू हुआ पानी सुबह तक बहता रहा. जिससे लाखों लीटर पानी बर्बाद हो गया. यह पानी सड़क किनारे बहते बहते मिशन ग्राउंड तक चला गया, जहां बाजार लगा हुआ है. मैदान गीला होने से संचालक को परेशानी भी हुई. इसमें निर्माण ठेकेदार और निगम की लापरवाही सामने आ रही है. इससे पहले भी इस रोड में रेस्ट हाउस के पास लिकेज हुआ था. इसके अलावा अन्य जगहों पर भी ऐसी समस्या आ चुकी है.

ठेकेदार से वसूल जाएगा पाइप फूटने का जुर्माना: इस मामले में जल विभाग प्रभारी सदस्य अखिलेश सोनकर ने कहा कि यह फिलट्रेशन प्लांट से मेन सप्लाई का राइजिंग पाइप है. पाइप सोरिद सहित अन्य वार्डों में पानी टंकी भरने के लिए जाता है. रात में पाइप फूटने से यह समस्या आई थी. इस मामले में उन्होंने आयुक्त को पत्र लिखकर ठेकेदार पर एक्शन की मांग की है. कहा है कि एसटीटी पाइप लाइन विस्तार का कार्य जारी है. पानी सप्लाई लाइन को ठेकेदार के माध्यम से बार बार तोड़ा जा रहा है. जिसके कारण निगम के विभिन्न वार्डों में पानी प्रवाहित हो रही है. लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. निगम को भी नुकसान हो रहा है. प्रत्येक राइजिंग पाइप लाइन लीकेज में 50-50 हजार रुपये का जुर्माना और भुगतान से कटौती की जाए. वहीं महापौर ने भी इस मामले पर ठेकेदार पर कार्रवाई की बात की है.

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *