ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / छत्तीसगढ़ के रायपुर में मिला कोराना पॉजिटिव मरीज, सभी जिलों में जारी किया अलर्ट

छत्तीसगढ़ के रायपुर में मिला कोराना पॉजिटिव मरीज, सभी जिलों में जारी किया अलर्ट

रायपुर। देश में कोरोना एक बार फिर पैर पसार रहा है। देश के अलग-अलग शहरों से कोरोना के मामले आने की खबरें आ रही हैं। इसी बीच रायपुर के पचपेड़ी नाका के पास रहने वाले एक व्यापारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई है। उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मरीज की ट्रू नाट से जांच की गई है, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव आया है।

इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने बैठक ली, जिसमें प्रदेश के सभी जिलों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। दरअसल शुक्रवार को सर्दी–खांसी की शिकायत लेकर 41 वर्षीय मरीज निजी अस्पताल पहुंचा। उसका ट्रू नाट टेस्ट किया गया, जिसमें वह कोविड पाजिटिव निकला। मरीज पचपेड़ी नाके के पास लक्ष्मीनगर का रहने वाला है। उसे प्राइवेट आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।

मरीज के संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग शुरू

मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उनके स्वजन के सैंपल लेना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही मरीज के संपर्क में आए लोगों की ट्रैकिंग और स्क्रीनिंग की जा रही है।

 

मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के पास मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। इस वजह से संक्रमण फैलने की सटीक जानकारी जुटाने में समस्या आ रही है। वहीं ट्रैवल हिस्ट्री नहीं होने की वजह से मरीज के संपर्क में रहने वाले लोगों की पुष्टि भी मुश्किल है। इसकी वजह से संक्रमण अन्य लोगों में फैलने का खतरा बढ़ जाता है।

 

तीन तरह से की जाती है कोरोना की जांच

  • ट्रू नॉट टेस्ट
  • रैपिड टेस्ट
  • एनटीपीसीआर टेस्ट

 

प्रशासन ने की अपील- लक्षण मिले तो जांच कराएं

 

राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे सावधानी बरतें, भीड़भाड़ से बचें और कोई लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराएं।

 

सभी जिलों को जारी हुए दिशा निर्देश

 

अस्पतालों में आने वाले ऐसे मरीज, जिन्हें सर्दी खांसी, बुखार अथवा गले में खराश हो, उनकी समुचित देखभाल की जाए। एकीकृत रोग निगरानी के दिशा निर्देश अनुसार एसएआरआई (सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन) मरीजों को चिकित्सक की सलाह पर भर्ती किया जाए। जिलों में सामान्य इन्फ्लूएंजा वाले लक्षणों के मरीजों के इलाज के लिए जरूरी दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

 

मंत्री ने दिए सतत निगरानी के निर्देश

 

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने विभाग के सभी अधिकारियों को इन्फ्लुएंजा जैसे लक्षणों की सतत निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। मंत्री ने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग की सभी तैयारियां पूरी हैं। कोविड केसेस के आने पर बेड भी आरक्षित हैं, इसके लिए दवाइयां और मैन पावर भी पर्याप्त हैं। सभी लोगों से अपील की जाती है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और घबराने की जरूरत नही है।

 

तीन दिन पहले उड़ी थी कोविड पॉजिटिव मिलने की खबर

 

तीन दिन पहले कोविड पॉजिटिव मिलने की खबर मिली थी, जिसे जांच के बाद स्वास्थ्य विभाग ने खारिज कर दिया था।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *