ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / राह चलते अपहरण, पेट्रोल डालकर धमकाया… रोती-बिलखती लेडी टीचर से जबरदस्ती शादी की, आरोपी ने वीडियो फेसबुक पर डाला

राह चलते अपहरण, पेट्रोल डालकर धमकाया… रोती-बिलखती लेडी टीचर से जबरदस्ती शादी की, आरोपी ने वीडियो फेसबुक पर डाला

राजनांदगांव। डोंगरगांव थाना क्षेत्र में निजी स्कूल की अध्यापिका का दिनदहाड़े अपहरण और डरा-धमका कर जबरदस्ती विवाह का मामला सामने आया है। पूरा घटनाक्रम शुक्रवार का है।

आरोपी भर्रेगांव निवासी अनूप केशव चंद्राकर (32) ने सुबह 10.30 बजे रास्ते से युवती का अपहरण किया। इसके बाद उसने पेट्रोल डाल कर युवती पर शादी का दबाव बनाया।

देर शाम सात बजे सुनसान जगह पर उसने युवती से जबरदस्ती विवाह किया। इसका वीडियो भी आरोपी ने अपने फेसबुक पर पोस्ट किया है। देर रात एक बजे आरोपी ने युवती को उसके मामा के घर बालोद जिले के ग्राम अंडा में ये कहकर छोड़ दिया कि वो पुलिस के पास जाने की हिमाकत न करें।

अब आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

इस पूरे मामले में पीड़िता भेजराटोला निवासी लेडी टीचर और उसके स्वजनों ने शनिवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की है।

स्वजनों ने बताया कि आरोपी पहले भी दो बार युवती के साथ मारपीट और छेड़छाड़ कर चुका है, जिसकी शिकायत भी थाने में दर्ज की गई थी। बीते कुछ दिनों से वह पीड़िता और उसके स्वजनों को जान से मारने की धमकी भी दे रहा था।

एएसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि पुलिस की अलग अलग टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। वह लगातार लोकेशन बदल रहा है। कल भी परिजनों के साथ युवती को ढूंढने का प्रयास किया गया था।

About jagatadmin

Check Also

जेल में बंद पूर्व मंत्री लखमा की जमानत याचिका खारिज, Chhattisgarh HC ने कहा- सबूतों से छेड़छाड़ का खतरा

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की जमानत याचिका खारिज कर दी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *