ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / नक्सलियों का टॉप लीडर एनकाउंटर में ढेर, जनवरी में हुए अटैक का था मास्टरमाइंड, हमले में शहीद हुए थे 8 जवान

नक्सलियों का टॉप लीडर एनकाउंटर में ढेर, जनवरी में हुए अटैक का था मास्टरमाइंड, हमले में शहीद हुए थे 8 जवान

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबल के जवानों ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। सुरक्षाबल और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में तीन माओवादी मारे गए थे। मारे गए नक्सलियों की पहचान अनिल पूनेम, पालो पोड़ियाम और दीवान मड़कम के रूप में हुई है। तीनों के सिर पर 7 लाख रुपये का इनाम था। अनिल पूनेम माओवादियों के माटवाड़ा एलओएस कमांडर था और उसके खिलाफ 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे।

सुरक्षाबल के जवान सूचना मिली थी कि बड़ी संख्या में इंद्रावती के जंगलों में नक्सली मौजूद हैं। जिसके बाद जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। सुरक्षाबल के ऑपरेशन में डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, एसटीएफ और कोबरा की संयुक्त टीम थीं।

टॉप लीडर को किया ढेर

अनिल पूनेम पर 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज और उसके खिलाफ 5 स्थाई वारंट लंबित थे। वह नक्सलियों के टॉप लीडर के संपर्क में था। वहीं, पालो पोड़ियाम पर 5 आपराधिक मामले दर्ज थे जबकि दीवान मड़कम में 4 आपराधिक मामले दर्ज थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में अंबेली गांव में हुए विस्फोट के मास्टरमाइंड माटवाड़ा एलओएस कमांडर अनिल पूनेम को मार गिराया। पूनेम जनवरी में बीजापुर के अंबेली गांव के पास नक्सलियों द्वारा किए गए विस्फोट का मास्टरमाइंड था।

पुलिस के मुताबिक, छह जनवरी को नक्सलियों ने 60 से 70 किलोग्राम वजनी बारूदी सुरंग का उपयोग कर एक वाहन में विस्फोट कर दिया था, जिसमें आठ सुरक्षाकर्मी और वाहन चालक की मौत हो गई थी।

विस्फोटक और हथियार बरामद

मारे गए नक्सलियों के पास से विस्फोटक और हथियार भी बरामद किए गए हैं। मारे गए नक्सलियों के पास से 2 नग 12 बोर राइफल, 1 नग सिंगल शॉट राइफल, विस्फोटक सामग्री, माओवादी वर्दी, माओवादी साहित्य, दवाइयां और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई हैं।

102 दिनों में 86 हार्डकोर नक्सली मारे गए हैं

अधिकारियों ने बताया कि यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ पुलिस की माओवादियों के खिलाफ चल रही कार्रवाई का हिस्सा है। जिसमें सुरक्षा बलों ने हाल के दिनों में कई सफल अभियान चलाए हैं। पिछले 102 दिनों में बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने 86 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद किए हैं।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *