



धमतरी: शराब और शराबियों से परेशान होकर धमतरी शहर के दानीटोला और आसपास की महिलाएं सिहावा रोड में स्थित देसी विदेशी शराब दुकान बंद कराने देर शाम पहुंच गई. महिलाओं का कहना था कि शराब दुकानों के दुष्परिणामों से परिवार बिगड़ता जा रहा है.



धमतरी शराब दुकान बंद करने की मांग : महिलाओं के शराब दुकान पहुंचने की सूचना मिलते ही डीएसपी मीना साहू, तहसीलदार सूरज बंछोर, कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मरई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश दी.
तहसीलदार ने बताया कि महिलाओं के एकत्रित होने की सूचना मिली थी जिस पर मौके पर पहुंचकर समझाइश दिया गया है. यह राज्य स्तर का मामला है जो भी डिसीजन लिया जाएगा, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
सुबह कलेक्ट्रेट पहुंचे थे ग्रामीण: बता दें कि आज सुबह सैंकड़ों ग्रामीण शराब दुकान बंद करने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच थे. महिलाओं ने बताया कि शराब दुकानों के कारण दिनोंदिन माहौल बिगड़ता जा रहा है. कम उम्र के बच्चे भी शराब की गिरफ्त में आ रहे हैं. जहां पर शराब दुकान संचालित है उसके पास तालाब परिसर पर मंदिर प्रांगण, हनुमान मंदिर, दुर्गा मंदिर है. जहां वार्ड की महिलाएं पूजा करने आती जाती रहती है. लेकिन शराब दुकानों के पास असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. रोक टोक करने पर गाली गलौज करने लगते है. इससे वार्ड के माताएं बहनों का आना जाना मुश्किल हो चुका है.