



बीजापुर(Naxal Surrender Bijapur)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके बीजापुर में रविवार को 50 नक्सलियों ने एक साथ सरेंडर किया है। यह पहली बार है जब इनती बड़ी संख्या में नक्सलियों ने सरेंडर किया है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंच रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर देश से मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के अभियान में जुटी हैं।



नक्सलियों पर 68 लाख रुपये का इनाम
सरेंडर करने पहुंचे नक्सलियों पर 68 लाख रुपये का इनाम बताया जा रहा है। यह अलग-अलग वारदातों में शामिल रहे हैं। जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों द्वारा लगातार नक्सलियों पर की जा रही कार्रवाई से ये घबराए हुए हैं। हाल ही में बीजापुर और सुकमा में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने कई नक्सलियों को मार गिराया था।
नक्सलियों को मुख्यधारा के लिए प्रदेश सरकार ने पुनर्वास नीति भी बनाई है, ताकि वे हिंसा की राह छोड़कर शांति और विकास की राह चुनें। बीजापुर एसपी कार्यालय में 50 नक्सलियों के आत्मसमर्पण के दौरान वहां डीआईजी और सीआरपीएफ के अधिकारी भी मौजूद रहे।