ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / ‘वो किसी और से बात करती थी’, शादी के दो महीने बाद कांग्रेस नेता की बहू ने किया सुसाइड, मायके वालों ने दामाद का खोला राज

‘वो किसी और से बात करती थी’, शादी के दो महीने बाद कांग्रेस नेता की बहू ने किया सुसाइड, मायके वालों ने दामाद का खोला राज

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में नवविवाहिता के फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में नया एंगल सामने आया है। मृतिका पति ने दावा किया है कि शादी के बाद वह किसी और लड़के से फोन में बात करती थी। जिस कारण से दोनों के बीच विवाद होता था। कई बार इस मामले को लेकर दोनों के बीच लड़ाई भी हुई है। वहीं, मायके वालों का कहना है कि पति की हरकतें गलत थी और वह पैसों के लिए प्रताड़ित करता था।

कांग्रेस नेता के बेटे से हुई थी शादी

एक नवविवाहिता ने 22 मार्च की रात को फांसी लगतर आत्महत्या कर ली थी। उसकी शादी दो महीने पहले कांग्रेस नेता के बेटे से हुई थी। मायके वालों ने आरोप लगाया कि बेटी उनके बेटी की हत्या की गई है। मायके पक्ष का आरोप है कि शादी के बाद से ही दामाद पैसों के लिए बेटी से मारपीट करता था। पैसे नहीं मिलने पर जान से मारने की धमकी देता था। वह कहता था कि जेल जा चुका है।

घर में लटकता मिला शव

मामला घुमका थाना क्षेत्र का है। राजनांदगांव जिले में नवविवाहिता की लाश घर के कमरे में पंखे से लटकती मिली है। मृतिका का पति घुमका के पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश द्विवेदी का बेटा है। उसके पिता लंबे समय से राजनीति में एक्टिव हैं। हालांकि मायके पक्ष की शिकायत के बाद पुलिस ने मृतिका के पति को हिरासत में ले लिया है और मामले की पूछताछ कर रही है। पुलिस इस मामले में आत्महत्या के एंगल से भी जांच कर रही है।

जनवरी में हुई थी शादी

राजनांदगांव के सलोनी गांव की रहने वाली 24 वर्षीय भूमिका की शादी घुमका के सोनल द्विवेदी के साथ 22 जनवरी 2025 को हुई थी। बताया जा रहा है कि सोनल द्विवेदी ड्राइवरी का काम करता है।

कमरे में लटका मिला शव

ससुराल वालों का कहना है कि बहू का शव कमरे में लटका मिला है। उस वक्त उनका बेटा घर में नहीं था। नवविवाहिता के मौत की जानकारी मिलते ही मायके पक्ष वाले पहुंच गए। इसके बाद परिजन ने भूमिका के ससुराल के सामने जमकर हंगामा किया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की कार्रवाई की जाएगी।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *