ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / 26 वर्दीधारियों के शव, राफइल, रॉकेट लांचर और भारी विस्फोटक, 600 जवानों ने मांद में घुसकर ऐसे दिया ऑपरेशन को अंजाम

26 वर्दीधारियों के शव, राफइल, रॉकेट लांचर और भारी विस्फोटक, 600 जवानों ने मांद में घुसकर ऐसे दिया ऑपरेशन को अंजाम

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबल के जवानों ने बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है। जवानों ने नक्सलियों के मांद में घुसकर 26 नक्सलियों को मार गिराया। इस ऑपरेशन में करीब 600 जवान शामिल थे। 600 जवानों ने पहले चारों तरफ से घेराबंदी की फिर उसके बाद नक्सलियों के ठिकानों पर हमला किया। नक्सलियों ने रातभर घेराबंदी की और सुबह होते ही नक्सलियों के कैंप पर हमला बोल दिया। दावा किया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में नक्सलियों के कई टॉप लीडर्स गोलीबारी होते ही मौके से भाग निकले।

बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा से लगे एंड्री के जंगल में गुरुवार तड़के 7 बजे से सुरक्षाबल के जवानों ने ऑपरेशन शुरू किया। जवानों से माओवादियों की मुठभेड़ करीब 12 घंटे तक चली। सर्चिंग के दौरान 26 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए गए। कहा जा रहा है कि इस एनकाउंटर में कई नक्सली गंभीर रूप से घायल भी हुई हैं। हालांकि मारे गए नक्सलियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। ऑपरेशन के बाद शाम को सुरक्षाबल के जवान कैंप में वापस लौटे।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *