ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने कर दी सरपंच चुनाव में खड़े प्रत्याशी की हत्या

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने कर दी सरपंच चुनाव में खड़े प्रत्याशी की हत्या

दंतेवाड़ा। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के बीच नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले के धुर नक्सल प्रभावित अरनपुर के पंचायत प्रत्याशी जोगा बारसा की हत्या कर दी है। पुलिस के अनुसार गुरुवार की रात सात से आठ की संख्या में नक्सली जोगा के सरपंच पारा स्थित घर में पहुंचे।

परिजन करते रहे छोड़ने की विनती

नक्सलियों ने कुल्हाड़ी से वार कर घर का दरवाजा तोड़ा और अंदर घुस गए। इसके बाद धारदार हथियार से वार कर जोगा की निर्ममता से हत्या कर दी। परिजन बीच-बचाव करते हुए जोगा बरसा को छोड़ने की विनती करते रहे, लेकिन नक्सलियों ने एक भी नहीं सुनी।

बताया जा रहा है कि नक्सली अपनी पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर कपड़े बांधे हुए थे। ग्रामीणों ने बताया कि जोगा की पत्नी अरनपुर की सरपंच रह चुकी हैं और इस बार जोगा चुनावी मैदान में थे।

इधर… आईटीबीपी ने नक्सलियों का गढ़ कुतुल इलाके में खोला नया कैंप

नारायणपुर क्षेत्रीय मुख्यालय, आईटीबीपी की 41वीं वाहिनी ने पांच फरवरी को कोडलियार, नारायणपुर से लगभग पांच किमी आगे कुतुल इलाके में नया कैंप स्थापित किया है। आईटीबीपी की कुतुल चौकी खुलने से वहां निवास करने वाली आबादी के मन में भय समाप्त होगा और उनके दिल में सुरक्षा की भावना पैदा होगी।

साथ ही नक्सलियों के मंसूबों पर काफी हद तक लगाम लगेगा और क्षेत्र की जनता को देश की मुख्य धारा से जोड़ने का मार्ग भी खुलेगा। राणा युद्धवीर सिंह, डीआईजी, अमित भाटी, सेनानी 53वीं वाहिनी, नरेंद्र सिंह सेनानी, 41वीं वाहिनी, आईटीबीपी के अधिकारी व जवान, अमित कामले, डीआईजी ए कांकेर रेंज, प्रभात कुमार, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर, डीआरजी व छत्तीसगढ़ पुलिस की टीमें मौजूद रहीं।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *