



बीजापुर: दंतेवाड़ा और बीजापुर के बार्डर एरिया में चल रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान दो जवान जख्मी हो गए. दरअसल माओवादियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए जंगल के रास्ते में IED प्लांट किया था. सर्चिंग ऑपरेशन पर निकले जवान जब उस इलाके से गुजरे तो 2 जवान बम की चपेट में आ गए. वहीं सर्च ऑपरेशन के दौरान एक जवान का पैर स्पाइक ट्रैप में फंस गया. घायल तीनों जवानों को रेस्क्यू कर रायपुर के अस्पताल भेजा गया है.



IED ब्लास्ट में 2 जवान जख्मी: वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीजापुर और दंतेवाड़ा के सरहदी इलाकों में रुटीन सर्चिंग अभियान पर जवानों की टीम निकली. संयुक्त टीम के जवान जब घने जंगलों से होकर गुजर रहे थे तब वो नक्सलियों के लगाए बम की चपेट में आ गए. एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले बाकी सभी जवान पूरी तरह से सुरक्षित हैं. एंटी नक्सल ऑपरेशन में जिला रिजर्व गार्ड और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान शामिल रहे.