ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / जिंदल प्लांट में गर्म राख में झुलसकर श्रमिक की मौत

जिंदल प्लांट में गर्म राख में झुलसकर श्रमिक की मौत

रायगढ़: ग्राम पतरापाली में स्थित जिंदल कंपनी में शनिवार की शाम गर्म राख की चपेट में आने से एक ठेका श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो अन्य घायल हो गए हैं जिसमें एक ही स्थिति गंभीर बनी हुई है।
जिला मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर दूर स्थित जिंदल कंपनी के एसएमएस 2 लाइम डोलो साईड में शनिवार की शाम काम करते समय अचानक तकरीबन साढ़े 7 बजे के आसपास गर्म राख को खाली करते समय उसकी चपेट में आने से अशोक केंवट (39) निवासी सरहर बलौदाबाजार हाल मुकाम किरोड़ीमल नगर वार्ड नं. 13 की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं टीवी टावर निवासी जिंदल प्लांट के कर्मचारी दीपक यादव जो कि डिप्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत है वह 80 प्रतिशत तक झुलस गया है जिसे आनन-फानन में एयर एंबुलेंस के जरिए रायपुर रेफर किया गया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं एक अन्य युवक के हाथ में भी चोट आई है
मृतक अशोक केंवट मूलतः बलौदाबाजार जिले का रहने वाला है और लंबे समय से किरोड़ीमल नगर क्षेत्र में किराये के मकान में रहते हुए फारेन की एक ठेका कंपनी क्वेस्क वर्क लिमिटेड के अंतर्गत पिछले 18 सालो से काम करते आ रहा था। सुबह साढ़े 7 बजे वह काम पर गया था और इसी बीच शाम करीब साढ़े 7 बजे गर्म राख की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।अशोक केंवट के परिजनों को तत्कालिक सहायता राशि के रूप में जिंदल कंपनी के द्वारा 50 हजार रुपये दिया गया है।
वहीं ठेका कंपनी के द्वारा 3 दिसंबर तक 3 लाख रुपये मुआवजा देने का लिखित आश्वासन दिया गया है। वहीं शासन के नियमानुसार ठेका कंपनी द्वारा राशि पीएफ, पेंशन, ईएसआईसी अन्य भत्ता इत्यादि लगभग साढ़े 6 लाख रुपए दस्तावेज कार्रवाई पूरा होने के बाद दिया जाएगा। इसके अलावा 19 हजार रुपए प्रतिमाह मृतक की पत्नी को पेंशन दिया जाने की बात लिखित में दिया गया।
स्वजनों का रो रोकर बुरा बाल
अशोक केंवट की 11 साल पहले शादी हुई थी और दो बेटा है जिसमें एक बेटा 9 साल का है और दूसरा बेटा 6 साल का है। जिंदल कंपनी के अंदर घटी इस घटना के बाद स्वजनों का रो रो कर बुरा हो गया है।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *