



भिलाई। प्रार्थी डॉ. पियाम सिंह शासकीय अस्पताल सुपेला थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 24.09.2024 की सुबह करीबन 5ः30 से 6ः30 बजे के मध्य आन ड्यूटी उपस्थित चिकित्सक एवं कर्मचारियों के साथ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुए गाली गलौज करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए शासकीय सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाए है। मारपीट करने से ड्यूटी मे तैनात शासकीय कर्मचारियों को चोटें आयी है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।



पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला द्वारा गुण्डागर्दी करने वालो के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त है एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर भिलाई) सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी के मार्ग दर्शन में सुपेला पुलिस द्वारा प्रार्थी/पीड़ितो द्वारा बताये हुलिए एवं फुटेज के आधार पर आरोपी अभय चौबे, गौतम सिंह एवं सागर पटेल को पकड़ा गया। आरोपियों से पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकर करते हुए अपने अन्य साथी गिनिश साहू एवं हरीश तारक उर्फ मुन्ना के साथ शासकीय अस्पताल सुपेला में घुसकर मारपीट कर शासकीय सम्पत्ति को नुकसान पहुँचाना स्वीकर किये। आरोपियों को आज दिनांक 24.09.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। प्रकरण मे आरोपी गिनिश साहू एवं हरीश तारक उर्फ मुन्ना फरार है।