ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / अक्ती ज्वारा,पुतरा,पुतरी विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए- विधायक ललित चंद्राकर….

अक्ती ज्वारा,पुतरा,पुतरी विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए- विधायक ललित चंद्राकर….

दुर्ग//दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम उतई बंजारी माता मंदिर प्रांगण गांधी चौक शीतल मन्दिर परिसर में आयोजित अक्ती ज्योत ज्वारा व पुतरा,पुतरी विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर अक्षय तृतीया पवन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया…..

इस अवसर पर विधायक ललित चंद्राकर ने कहा

शहर सहित ग्रामीण अंचलों में 10 मई को अक्षय तिथि को अक्षय तृतीया पूरे धूम धाम से मनाया गया इसे आखा तीज के नाम से भी जाना जाता हैं
कई जगह अक्ती ज्योत ज्वारा निकाल कर पूजा अर्चना किया जाता हैं
किसी अच्छे काम की शुरुवात के लिए इस मुहूर्त को बेहद शुभ मुहूर्त माना जाता है अक्षय तृतीया के दिन छोटे बच्चों द्वारा मिट्टी का पुतरा पुतरी,का विवाह किया जाता हैं इस दिन की तैयारियों में बच्चे कई दिन पहले से जूट जाते है बच्चे पुतरा पुत्री के विवाह के लिए जोरो से तैयारीया करते हैं इस दिन बच्चे पुतरा पुतरी के विवाह के मंडप बना कर शादी की तरह सभी रस्म को पूरा किया जाता है आगे विधायक ने कहा शुभ मुहूर्त व देव लग्न होने के कारण अक्षय तृतीया को लोग अपने बेटा बेटियों की विवाह करते हैं *पौरानिक मान्यता अनुसार विष्णु के छटे अवतार माने जाते वाले भगवान परसुराम जन्म भी इसी दिन हुआ था
साथ ही भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर्व की शुभकानाएं प्रेषित किया ..

आज से खेती किसानी से जुड़े किसान भाई बहनों के लिए नया बछर की शुरुवात हो जाता हैं ग्रामीण जन ठाकुर देवता में पूजा अर्चना कर धान दोनाचढ़ा कर उस धान को खेत में ले जाकर बोनी कर दिया जाता है और लोग खेती किसानी की तैयार में लग जाते है सभी किसान भाई बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया

इस अवसर पर प्रमुख रूप से
महामंत्री सोनू राजपूत,रूपेश पारख
हरिचंद पप्पू शर्मा , दुलार यादव,गणेश ठाकुर पियूष साहू बल्लू साहू किशोर साहू नीलम सिंह कांति साहू नवीन भरती,नरेश सपहा लखन, पदमन साहू श्यामलाल सुखनंदन शिव ठाकुर,मनोज ठाकुर, राजाराम विश्वकर्मा, हरिशंकर ठाकुर,रूपेश साहू, पप्पू शर्मा,गणेश ठाकुर,श्याम लाल ठाकुर,गुलशन सपहा प्रकाश साहू केवल साहू संतोष बंभोले व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *