ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / बीएसपी के कोक ओवन में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

बीएसपी के कोक ओवन में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

भिलाई स्टील प्लांट में आग लग गई। आग ने धीरे-धीरे बड़ा रूप ले लिया। इससे प्लांट में अफरातफरी मच गई। सूचना पाकर दमकल के कई वाहन वहां पहुंचे और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

प्लांट से मिली जानकारी के मुताबिक, आग कोक ओवन सीसीडी के अमोनिया स्ट्रिपिंग टावर में लगी। आग लगने से वहां काम कर रहे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। आग पर काबू पाने के लिए बीएसपी के दमकल विभाग से फायर ब्रिगेड और पूरी टीम को भेजा गया। दमकलकर्मियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद रात 12 बजे आग पर काबू पाया।

आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल सका है। आग लगने से यहां प्रोडक्शन का पूरा काम ठप हो गया है। करोड़ों रुपए के नुकसान की बात कही जा रही है। जांच के बाद पता चल सकेगा कि आग कैसे लगी और उससे कितना नुकसान हुआ है। हादसे की जांच के लिए बीएसपी प्रबंधन की ओर से एक टीम भी गठित की जाएगी।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *