



दुर्ग :-दुर्ग पुलिस द्वारा अवैध शराब व मादक पदार्थों की अवैध कारोबार तस्करी व बिक्री करने वालो के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज मुखबीर के सूचना के आधार पर आरोपी बालमुकुंद निर्मलकर उर्फ पप्पू पिता मनहरण निर्मलकर उम्र 24 साल ग्राम विजेतला शीतला पारा थाना घुमका जिला राजनांदगांव को अवैध रूप से शराब परिवहन करते पकड़ा जिसके कब्जे से कुल 130 नग सिंडिकेट कंपनी की व्हीसकी मंदिरा बरामद हुआ। आरोपी का कृत्य 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध विवेचना में लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर रिमांड हासिल किया गया ।


