ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / भिलाई इस्पात सयंत्र द्वारा जयंती स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित परेड में ब्रह्माकुमारीज द्वारा स्वर्णिम भारत की झांकी को प्रथम स्थान

भिलाई इस्पात सयंत्र द्वारा जयंती स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित परेड में ब्रह्माकुमारीज द्वारा स्वर्णिम भारत की झांकी को प्रथम स्थान

भिलाई :- गणतंत्र दिवस के अवसर पर भिलाई इस्पात सयंत्र द्वारा जयंती स्टेडियम में गणतंत्र दिवस की परेड (झांकी) का आयोजन किया गया।
जिसमें प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय राजयोग भवन द्वारा स्वर्णिम भारत की दिव्य, अलौकिक झांकी को परेड में प्रस्तुत किया गया।

अंतर्दिशा परिसर से शिव ध्वज दिखाकर झांकी को ब्रह्माकुमारी आशा दीदी,प्राची दीदी, स्नेहा दीदी और ब्रह्मवत्सों ने रवाना किया।

झांकी में ज्ञान की देवी हंस वाहिनी पर विराजित स्वर्णिम भारत लक्ष्मीनारायण का राज्य सुशोभित था।

शिक्षा नगरी भिलाई की संस्कृति जो कि विश्व में अपनी उपलब्धियों की छटा प्रस्फुटित कर रही थी|

झांकी में प्रदर्शित राजयोग द्वारा विश्व को शांति का दान, परिवार, समाज व विश्व में सुख शांति को दर्शा रही थी|

जयंती स्टेडियम में झांकी के माध्यम से संदेश दिया गया की व्यक्ति का मन जब शांत होता है तो परिवार में शांति आएगी ,समाज में भावनात्मक एकता का उदय होता है, हर व्यक्ति इस जिम्मेवारी को जब स्वीकार करेगा तो विश्व में चारों तरफ सुख शांति की अविरल धारा बहेगी |

इस अभूतपूर्व अलौकिक दिव्य झांकी को सभी देखकर एक नई दुनिया के दृश्य को अपने अनतर्मन में समाहित कर चुके थे मानो की धरा पर सतयुग का आगमन हुआ की हुआ |

इस झांकी ने प्रस्तुत सभी झाँकियो में प्रथम स्थान प्राप्त किया |

भिलाई इस्पात संयंत्र के एम डी ( मैनेजिंग डायरेक्टर & सीईओ डायरेक्टर इंचार्ज) अनिर्बन दास गुप्ता ने भिलाई सेवा केन्द्रों की निदेशिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी को इस अभूतपूर्व झांकी को प्रथम स्थान की विजय ट्रॉफी प्रदान की।

इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के सभी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर्स ( ई डी ) अधिकारी एवं डीआईजी सीआईएसफ प्रतिभा अग्रवाल सहित शहर के गणमान्य नागरिक, मीडिया सदस्य एवं छात्र छात्राए बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *