



पखांजुर :बड़े कांग्रेसी नेताओं सहित 30 कार्यकर्तायों ने कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा। हाई कमान के टिकट वितरण फैसले से असंतुष्ट है तमाम कार्यकर्ता। सरपंच चुनाव में 600 मतों से हारने वाले को टिकट देकर सिटिंग व अपने कार्य से प्रभावित करने वाले विधायक को दरकिनार करने से कार्यकर्ताओ में नाराजगी


