ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / तहसीलदार ने की कांग्रेस नेता की पिटाई

तहसीलदार ने की कांग्रेस नेता की पिटाई

रायगढ़:  बरमकेला क्षेत्र के कांग्रेसी नेता नीलाबंर नायक की गुरुवार को बरमकेला तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत ने पिटाई कर दी। इससे नाराज रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक , सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के कांग्रेस नेता अरुण मालाकार सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं ने तहसीलदार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बरमकेला थाने का घेराव कर दिया।

तहसीदार की पिटाई से घायल कांग्रेस नेता को गंभीर स्थिति में अस्पताल दाखिल किया गया है।हंगामे के दौरान कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि बरमकेला तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत गुरुवार को लीलाम्बर नायक की दुकान में घुस गए। तहसीलदार ने नायक पर जानलेवा हमला कर दिया। इससे उनके सिर में गंभीर चोट आई।

घायल कांग्रेसी नेता को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इसकी जानकारी होने पर युवा कांग्रेस ने बरमकेला जनपद पंचायत कार्यालय के सामने सड़क जाम कर दी।

वे दोषी अधिकारी पर कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी करते रहे। मारपीट किस बात को लेकर हुई, यह अभी तह स्पष्ट नहीं हो सका है। चर्चा है कि किसी पुरानी रंजिश पर दोनों के बीच विवाद हुआ था।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *