ताज़ा खबर
Home / Bilaspur / ब्वाय फ्रेंड घुमाने नहीं लेकर गया तो आत्महत्या करने पहुंच गई नाबालिग रेलवे ट्रैक पर …डायल 112 ने बचाई जान

ब्वाय फ्रेंड घुमाने नहीं लेकर गया तो आत्महत्या करने पहुंच गई नाबालिग रेलवे ट्रैक पर …डायल 112 ने बचाई जान

बिलासपुर। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंचकर किशोरी को ट्रैक से हटाकर दूर ले गई। पूछताछ के बाद किशोरी को स्वजन के हवाले कर दिया गया है। एएसपी अर्चना झा ने बताया कि बुधवार की सुबह एक किशोरी कोटा रेलवे स्टेशन के पास घूम रही थी। उसकी हरकतें संदिग्ध थी। वह ट्रैक के किनारे पर ही टहल रही थी। किसी ने इसकी सूचना डायल 112 को दी। इस पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई।

naidunia_image

आरक्षक सुरेंद्र कौशिक उसे किसी तरह ट्रैक से दूर लेकर गया

वाहन में तैनात आरक्षक सुरेंद्र कौशिक उसे ट्रैक से दूर लेकर गए। इसके बाद किशोरी से पूछताछ की गई। किशोरी ने बताया कि वह मुंगेली जिले के लोरमी क्षेत्र की रहने वाली है। उसका ब्वाय फ्रेंड उसे घुमाने लेकर नहीं गया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया।

किशोरी को समझाइश दी गई वही स्वजन को नसीहतें

घुमाने नहीं ले जाने को ​ले कर हुआ विवाद इसके बाद किशोरी ने उससे ब्रेकअप कर लिया। इसके बाद किशोरी आत्महत्या करने कोटा रेलवे स्टेशन पहुंची थी। इससे पहले ही जवानों ने उसे बचा लिया। घटना की पूरी जानकारी किशोरी के स्वजन को दी गई। इसके बाद पुलिस की टीम उसे लेकर घर पहुंची। स्वजन को पूरे मामले की जानकारी देकर किशोरी को समझाइश दी गई है। साथ ही स्वजन को नसीहतें दी गई हैं।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *