



रायपुर: सीएमओ में तैनात उपसचिव सौम्या चौरसिया के घर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है। एक दर्जन से अधिक कर्मचारी सुबह से दस्तावेजों की छानबीन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि उनके घर पर सुबह चार बजे दबिश दी गई है। कार्रवाई को बहुत ही गोपनीय रखा गया है।



कोई भी अधिकारी इस पर कुछ बोलने को तैयार नहीं है। वहीं, छत्तीसगढ़ में सत्ताधारी दल ने भी चुप्पी साध रखी है।
उपसचिव सौम्या चौरसिया के यहां टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है। बड़ी संख्या में अधिकारी और सीआरपीएफ की टीम मौके पर मौजूद है। बताया जाता है कि सौम्या कई बड़े लोगों की करीबी है।
उनके खिलाफ पूर्व में अवैध संपत्ति रखने का आरोप लग चुका है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम अलग-अलग कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
इस कार्रवाई से छत्तीसगढ़ में हड़कंप मचा हुआ है। का में क्या कुछ मिला है। इसकी जानकारी अभी तक नहीं दी गई है।
साथ ही महसमुंद में दो अधिवक्ताओं के घर कार्रवाई चल रही है। यह छापेमारी क्यों की जा रही है, इसकी जानकारी नहीं आई है। बताया जा रहा है कि कार्रवाई के लिए टीम कोलकाता से आई थी।
Jagatbhumi Just another WordPress site
