ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / चंदन मेरे राष्ट्र की माटी, पवन गंगा जल है। श्री कृष्ण का कर्म ज्ञान तो, तिरंगा भरत गौर बल है

चंदन मेरे राष्ट्र की माटी, पवन गंगा जल है। श्री कृष्ण का कर्म ज्ञान तो, तिरंगा भरत गौर बल है

देश का 79वां स्वतंत्रता दिवस शकुंतला विद्यालय के सुशोभित प्राचीर की तिरंगी आभा में बड़े उल्लास के साथ आयोजित किया गया। स्वतंत्रता-पर्व-सप्ताह कई रूपों में दिखा- तिरंगा रैली, हर घर तिरंगा, राष्ट्र-चिन्हों का निर्माण, द्वार सज्जा आदि प्रतियोगिता कक्षा मे करवाई गई। उपस्थित अतिथियों का बैज लगाकर स्वागत किया गया । औपचारिक रीतियों के पश्चात शकुंतला ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स के डायरेक्टर संजय ओझा ने ध्वजारोहण किया । नील गगन में उन्मुक्त लहराते ध्वज को राष्ट्रगान से सलामी दी गई। किडजॉन के नन्हे विद्यार्थियों ने विविध राष्ट्र-सपूतों की छवि में उपस्थित होकर गुब्बारे उड़ाए जो, राष्ट्र उन्नत का प्रतीक बने। सांस्कृतिक कार्यक्रम में शकुंतला विद्यालय नंबर 2 की माहि बंजारा एवं वर्षा वर्मा विद्यार्थी ने वीर रस की कविता प्रस्तुत कर सभा में राष्ट्रभक्ति का जोश भरा।
नन्हे कलाकर “ऑपरेशन सिंदूर” थीम पर अपनी अभिव्यक्ति देते हुए शूफिया खुरैशी के अदम्य साहस और प्रतिशोध को दर्शाया । मिडिल विंग के छात्र- छात्राओं ने अपने समूह नृत्य में BHARAT शब्द में आए हर लेटर से भारत की ऊर्जा और विविधता को दर्शाया । राष्ट्रभक्ति की पोशाक में सुसज्जित हायर विंग के विद्यार्थियों ने उज्जवल राष्ट्र-गौरव को अपने समूह गान में प्रस्तुत कर मातृभूमि का वंदन किया । कार्यक्रम की पूर्णत: पर ग्रुप के डायरेक्टर ने सभा को स्वतंत्रता पर्व की बधाई देते हुए कहा- डी.पी. के तिरंगे की दुनिया राष्ट्र निर्माण में कल्पना का रूप दिखाती है । यदि इस कल्पना को अपने दैनिक दायित्व और जीवन क्रियाकलाप में उतार कर देखें तो सच्चे राष्ट्र निर्माण की भूमिका निभाई जा सकती है । सच्ची भावना ,कठोर अनुशासन और क्षमता युक्त समर्पण से राष्ट्र की उन्नति की ओर बढ़ते कदम सफलता की ऊंचाइयों को शीघ्र छुएंगे।
मंच संचालन की भूमिका आशुतोष त्रिपाठी एवं अमृता साव ने सुंदर तालमेल से दिखाई | आभार प्रदर्शन के साथ ही अंत में मिठाई वितरित कर स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस अवसर पर शाला के प्राचार्य विपिन कुमार, मेनेजर ममता ओझा (शारदा विद्यालय, रिसाली सेक्टर) एवं अन्य विशिष्टगण उपस्थित थे |

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *