



स्मार्टफोन अब जिंदगी का ऐसा हिस्सा बन चुका है, जो हर पल हमारे साथ रहता है। फिर चाहे बुजुर्ग हों या बच्चे, सबको मोबाइल चाहिए। खाना खाते वक्त हो या वॉशरूम जाते वक्त… अब मोबाइल हर जगह हमारे साथ होता है। सच में, स्क्रॉल करने की ऐसी लत लग चुकी है कि एक पल के लिए भी फोन को दूर करना मुश्किल हो गया है।



ऐसे में एक स्कूल की मैडम ने बच्चों से पूछ लिया कि हमें मोबाइल क्यों नहीं देखना चाहिए? फिर बच्चों ने जो जवाब दिए, वो सीधे दिल को छू जाते हैं! इन नन्हे जवाबों ने बड़ों को सोचने पर मजबूर कर दिया। हालांकि, जब यूजर्स ने यह वीडियो देखा, तो किसी ने कहा- बच्चे सच में मन के सच्चे…, तो किसी ने चुटकी ली- घर जाकर यही सबसे पहले फोन मांगेंगे!
फिर एक बच्ची ने सच कह दिया कि हम फोन देखते हैं तो मम्मा-पापा डांटते हैं। इसके बाद एक बालक कहता है- फोन जो होता है ना… उसे देखने से उसकी जो लाइट होती है वह दिमाग के अंदर चली जाती है। और हां, एक बच्चा गर्व से कहता है कि मैं फोन नहीं देखता हूं। अरे अरे… एक ने कह दिया कि फोन खराब हो जाएगा। ओह… एक बच्चे ने बताया कि ज्यादा फोन देखेंगे तो डॉक्टर आंखें निकाल लेगा। बाकी आप वीडियो देख लीजिए.. जो इसी तरह के मासूम जवाबों से भरा हुआ है।
जहां कुछ यूजर्स को यह बच्चों के जवाब क्यूट लगे, तो कुछ ने कहा कि बच्चे मन के सच्चे। वहीं एक यूजर ने लिखा – घर जाकर सबसे पहले फोन देखेंगे यही बच्चे। जबकि एक ने कहा कि यही वजह है कि मैं अपने इंटरनेट का बिल भरता हूं। सच में दिल छू लेने वाला है। और हां, कई यूजर तो बच्चों के मासूमियत से भरे जवाब सुनने के बाद अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
Jagatbhumi Just another WordPress site
