ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम सिविक सेंटर में आयोजित

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम सिविक सेंटर में आयोजित

भिलाईनगर। 21 जून को भिलाई में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम पायनियर मोन्यूमेंट, सिविक सेंटर सेक्टर 05 में समय प्रातः 8.00 बजे से 9.00 बजे तक आयोजित हुआ। संपूर्ण योग कार्यक्रम योग गुरू ममता साहू की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। योग हेतु योगाचार्यो, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवकों, छात्रों एवं आम नागरिको को आमंत्रित किया गया था, जिसमें सभी की गरिमामयि उपस्थिति रही।
पहले और अब की जीवन शैली में काफ़ी बदलाव आया है, अब लोग पहले के बजाय ज्यादा सुविधा भोगी हुए हैं, छोटी बड़ी जरूरत के सारे काम अब टेक्नोलॉजी आधारित हो गई है और यही कारण है कि अब लोग ज्यादा बीमार रहने लगे हैं और उम्र से पहले ज्यादा शारीरिक तकलीफें बढ़ी है ।
लेकिन अब लोग स्वास्थ के प्रति उतने ही जागरूक भी हुए हैं महिलाएं भी अब पीछे नहीं है। योग केवल एक व्यायाम नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है। यह हमें स्वस्थ, शांत और खुश रहने की दिशा में ले जाता है। रोज योग करने से तनाव कम होता है, एकाग्रता बढ़ती है और शरीर मजबूत बनता है।
21 जून योग दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न स्थानों पर योग प्रोग्राम आयोजित किया गया । नगर निगम भिलाई के भेलवा तालाब, लोकांगन, सियान सदन, श्री राम चौक कुर्सीपार, तारामंडल उद्यान, कुसुम कानन उद्यान, एनडीआरफ एवं अन्य स्थलों में भी योग कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं नागरिक गण शामिल रहे। नगर निगम भिलाई का मुख्य आयोजन पायनियर मोन्यूमेंट, सिविक सेंटर में हुआ। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्योगपति उमेश चितलांगिया, जोन आयुक्त कुलदीप गुप्ता, सेक्टर 5 पार्षद सेवन कुमार उपस्थित हुए। कार्यक्रम आयोजन में नगर निगम भिलाई के विशेष सहयोगी के रूप में मनोज ठाकरे संत नामदेव आरोग्य सेवा समिति दुर्ग छत्तीसगढ़, सेक्टर 6 महर्षि दयानंद स्कूल, एसएनजी स्कूल सेक्टर 4, सेंट जेवियर्स एवं स्कूलों का विशेष योगदान रहा । कार्यक्रम में नगर निगम भिलाई से अजय शुक्ला, वैभवकांत सैमुएल, शरद दुबे, दीपक देवांगन, श्वेता माहेश्वर, संजय शर्मा, सागर दुबे, योग शिक्षक, स्कूल शिक्षक एवं गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे ।

About jagatadmin

Check Also

जेल में बंद पूर्व मंत्री लखमा की जमानत याचिका खारिज, Chhattisgarh HC ने कहा- सबूतों से छेड़छाड़ का खतरा

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की जमानत याचिका खारिज कर दी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *