



प्रार्थी तिमिर भट्टाचार्जी उम्र 63 साल साकिन हुड़को भिलाई नगर द्वारा दिनांक 13.06.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 15.05.2025 से दिनांक 05.06.2025 के मध्य आमदी नगर हुडको भिलाई के मकान में रखे 01 नग लेप टाप , पुराना एसी एवं 02 खाली सिलेंण्डर ,शादी में मिला बर्तन एवं कपड़े़ को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है | रिपोर्ट पर थाना भिलाई नगर में अपराध क्र. 248/2025 धारा 331(4),305, 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।



प्रकरण की विवेचना एवं माल मुल्जिम का पतासाजी के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि आशीष दास उर्फ चिंटु कुछ दिन पहले एक कार लेकर घुम रहा है , अचानक से कहीं से पैसा मिला है लग रहा है । इस पर आशीष दास को हिरासत मे लेकर पुछताछ करने पर बताया कि दिनांक 01.06.2025 को जब वह हुडको क्षेत्र मे घुम रहा था तब क्वाटर नंबर एचआईजी. 59 एवं एचआईजी. 60 को काफी दिन से खाली होने पर उसके संबंध मे अपने साथी अमन सिंह, शशांक बाघ , जैकी चंदेल , जितेन्द्र चंदेल एवं कार्तिक कुमार को बताया एवं चोरी करने की योजना बनाया और दिनांक 01.06.2025 को रात्रि मे उक्त मकान में चोरी करने पर एक लेपटाप , दो एचपी. गैस सिलेंडर , विंडो एसी, एवं कार्टुन मे रखे कांच के बर्तन , कपड़े़ एवं घर मे रखे आलमारी को तोड़़ने पर आलमारी के अंदर रखे सोने की चुड़ी एवं लाकेट को चोरी करना बताया । चोरी के सामान को अमन सिंह के एक्टिवा वाहन एवं जितेन्द्र चंदेल के आटॊ में ले जाना, चोरी किये सभी सामान को आपस मे बांट लेना, सोने की चुड़ी एवं लाकेट एवं लेप टाप को अपने पास रखकर सोने की चूड़ी एवं लाकेट को अपने दोस्त शिवान सतपथी के साथ मिलकर बेच देना तथा सोने को बेचने से मिले रकम में 15000 रुपये अपने दोस्त शिवान सतपथी को देना तथा अपने पैसे से एक सेकंड हेंड काले रंग का फियेट कार क्र. CG 04 DL 0330 को लेना बताया |
आरोपी के कथन के आधार पर सभी आरोपीगणों को हिरासत में लेकर से पृथक पृथक चोरी गयी मशरुका कीमती 7.50 लाख रुपए को विधिवत् जप्त किया गया है। आरोपीगणों द्वारा योजना बनाकर नकबजनी की घटना को कारित किया गया है । आरोपीगणों को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है |
उक्त कार्यवाही में थाना भिलाई नगर पुलिस एवं एसीसीयू की टीम की उल्लेखनीय भूमिका रही ।
Jagatbhumi Just another WordPress site
				
		