



इंदौर: राजा रघुवंशी हत्याकांड का मामला पूरे देश में चर्चा में बना हुआ है। इस हत्याकांड को अंजाम देने की साजिश रचने का आरोप राजा की पत्नी सोनम पर ही लगा है। गौरतलब है कि संगीत समारोह के ठीक 13 दिन बाद ही राजा की हत्या कर दी गई थी। ये हत्याकांड उस वक्त हुआ था, जब राजा और सोनम हनीमून मनाने के लिए गए थे।



सामने आया सोनम का राजा को वचन देते हुए VIDEO
राजा और सोनम की शादी से जुड़े तमाम वीडियोज सामने आ रहे हैं। इंडिया टीवी के पास सोनम का एक एक्सक्लूसिव वीडियो सामने आया है, जिसमें संगीत के बाद के कार्यक्रम में सोनम, मंच पर सभी के सामने राजा रघुवंशी को वचन दे रही है।
कार्यक्रम का एंकर सोनम से ये वचन बुलवाता है, जिसमें सोनम कहती है कि, ‘मैं सोनम वचन देती हूं कि शादी के बाद यह अपने दोस्तों के साथ कहीं भी जाएं, कहीं भी पार्टी करें, कहीं भी मुंह काला करें, मैं यह नहीं कहूंगी कि कि कहां थे और किसके साथ थे।’
वीडियो में सोनम हंसते और मुस्कुराते हुए नजर आ रही है। इसी वीडियो में राजा भी मंच से सोनम को वचन देते नजर आ रहा है। बता दें कि पहली बार राजा का वीडियो सामने आया है, जिसमें उसकी आवाज है। इस वीडियो को देखकर कोई ये नहीं कह सकता कि सोनम के दिल में राजा के लिए इतनी नफरत भरी थी कि वह उसकी हत्या की साजिश रच डालेगी।
इस हत्याकांड के सामने आने के बाद पूरे देश में इसकी चर्चा हो रही है कि आखिर एक पत्नी कैसे हनीमून के दौरान ही अपने पति के खून की प्यासी बन सकती है। इस घटना में एक अहम किरदार सोनम का कथित बॉयफ्रेंड भी है। फिलहाल आरोपी सलाखों के पीछे हैं और मामले में कार्रवाई की जा रही है।
क्या घटना हुई?
इंदौर में सोनम के साथ शादी के बाद राजा रघुवंशी मेघालय के शिलांग हनीमून मनाने गया था लेकिन वहां से उसका शव वापस आया। उसकी हत्या का आरोप उसकी पत्नी सोनम पर है। सोनम ने शादी से 11 दिन पहले ही अपने होने वाले पति राजा रघुवंशी के मर्डर का प्लान बनाया था और इस प्लान में तीन अन्य लोगों ने उसकी मदद की, सबकी गिरफ्तारी हो चुकी है। सामने आया है कि सोनम, राजा को पसंद नहीं करती थी।
Jagatbhumi Just another WordPress site
