



फिल्मी दुनिया में एंट्री करना आसान नहीं है और उसे ज्यादा मुश्किल खुद की पहचान बना पाना। साउथ में कई ऐसे एक्टर और एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने शादी करने के बाद या फिर पढ़ाई पूरी करने के लिए एक्टिंग को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। आज तक अपने कई स्टार्स ऐसे देखे होंगे जो फिल्मों में काम पाने के लिए अपना करियर दांव पर लगा देते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो बचपन में बहुत क्यूट दिखती थीं। लोग आज भी इस बच्ची की मासूम चेहरे को भूल नहीं पाए हैं। उन्होंने कई फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है। वह अपने करियर के पीक पर थीं, तब उन्होंने एक्टिंग छोड़ UPSC की परीक्षा देना का फैसला किया। हम तस्वीर में दिख रही इसी बच्ची की बात कर रहे हैं जो चकाचौंध की दुनिया से दूर हैं और आज आईएएस अधिकारी बन देश की सेवा कर रही हैं।



फिल्मी दुनिया छोड़ IAS बनीं मशहूर एक्ट्रेस
इस एक्ट्रेस ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में जबरदस्त नेम-फेम कमाने के बावजूद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया और भारत की सबसे कठिन परीक्षा UPSC क्लीयर की। ये कोई और नहीं बल्कि IAS ऑफिसर एचएस कीर्थाना की कहानी है जो फिल्म इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती थीं। एक्टिंग छोड़ प्रशासनिक अधिकारी बनने की ठानी और उन्हें इसमें सफलता भी मिली। हालांकि, उन्होंने छठे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी। सुपरस्टार बनाने के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी करना कुछ लोगों को भले ही मूर्खता वाली बात लगे क्योंकि आज के समय में कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहता है। लेकिन, एक्ट्रेस ने अपने सपने को हकीकत में बदल दिया और वह यूपीएससी एग्जाम क्रैक करके आईएएस ऑफिसर बन गईं।
एचएस कीर्थाना इन फिल्मों में आई नजर
साउथ सिनेमा और टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस एचएस कीर्थाना टीवी सीरियल्स ‘कर्पूरदा गोम्बे’, ‘गंगा-यमुना’, ‘मुदीना आलिया’, ‘उपेन्द्र’, ‘कनूर हेग्गादती’, ‘सर्कल इंस्पेक्टर’, ‘ओ मल्लिगे’, ‘लेडी कमिश्नर’, ‘हब्बा’, ‘डोरे’, ‘सिम्हाद्रि और जननी’, ‘चिगुरु’ और ‘पुतानी एजेंट’ जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वहीं एक्ट्रेस से आईएएस अधिकारी बनीं कीर्थाना सिर्फ चार साल की उम्र में एक्टिंग करियर की शुरुआत की। बता दें कि पांच प्रयास के बाद साल 2020 में उन्हें यूपीएससी में सफलता मिली। वह 167वीं रैंक के साथ आईएएस अफसर बनी।
Jagatbhumi Just another WordPress site
