



सरकार की सख्ती और छापामार टीमों की लगातार कार्रवाईयों के बावजूद मध्य प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। लगभग हर रोज एक न एक रिश्वतखोर जिम्मेदार छापामार टीमों द्वारा ट्रेप किया जा रहा है। रिश्वतखोरी का ताजा मामला रतलाम जिले से सामने आया है। यहां लोकायुक्ट टीम ने तहसील कार्यालय में कार्रवाई करते हुए पटवारी को 8 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा है।
पटवारी ने की थी 25 हजार की डिमांड
फरियादी जितेंद्र सिंह का कहना है कि, नक्शा बटांकन के लिए पटवारी यशवर्धन शर्मा ने उससे 25 हजार रुपए रिश्वत की डिमांड की थी। पैसे न होने की बात कहने पर पटवारी ने तीन किस्तों में रिश्वत देने की बात कही। इसके बाद ही काम करने का आश्वासन दिया था। जिस समय बात हुई, तब फरियादी के पास दो हजार रुपए रखे थे, जिसे पटवारी ने रिश्वत के तौर पर ले लिए।



भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज
इसके बाद फरियादी जितेंद्र सिंह ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस में की, जिसकी पुष्टि होने के बाद मंगलवार को लोकायुक्त टीम ने रिश्वतखोर पटवारी को 8 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। फिलहाल, लोकायुक्त टीम पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
Jagatbhumi Just another WordPress site
