



बालोद। आज से ठीक 67 दिन पहले 22 मार्च को मोहला ब्लॉक के शेरपार हायर सेकेंडरी में पदस्थ शिक्षिका बरखा वासनिक की दल्लीराजहरा थाना क्षेत्रान्तर्गत हितकसा मार्ग में एक सड़क हादसे में मौत की घटना में एक बड़ा खुलासा सामने आया है, दरअसल शिक्षिका की हत्या की गई थी, और हत्या को अंजाम देने वाला और कोई नही बल्कि उसका पति शीशपाल वासनिक है, जिसने अपने दोस्त के साथ अपनी पत्नी की हत्या की है।



स्कूटी में सवार अपनी पत्नी को पति ने पहले बोलेरो वाहन से टक्कर मार कुचलने की कोशिश की, फिर टक्कर के बाद पत्नी की सांस चलती देख उसे लोहे के रॉड से पीट-पीटकर मार डाला। दल्लीराजहरा पुलिस ने आरोपी पति शीशपाल वासनिक को भिलाई के स्पर्श हॉस्पिटल से गिरफ्तार किया है।
दोस्त याहुद्दीन को साइबर की टीम ने पकड़ा है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल में लाई गई सफेद रंग की बोलेरो वाहन और लोहे की राड को जब्त कर लिया है। वही दोनों आरोपी को एक दिन की पुलिस रिमांड में लिया गया है। वही आज दल्लीराजहरा पुलिस उक्त दोनों आरोपी को न्यायिक रिमांड ले सकती है।