ताज़ा खबर
Home / देश / मात्र 25 रुपए में भारत का कोना-कोना घुमा देती है ट्रेन, पर साल में चलती है सिर्फ एक बार, आप भी उठाएं इस बार लुत्फ

मात्र 25 रुपए में भारत का कोना-कोना घुमा देती है ट्रेन, पर साल में चलती है सिर्फ एक बार, आप भी उठाएं इस बार लुत्फ

भारत घूमने की इच्‍छा आखिर किसकी नहीं होती। मौका मिले,तो हर कोई देश की खूबसूरत वादियों के साथ ऐतिहासिक और धार्मिक स्‍थलों का आनंद लेना चाहता है। अगर आप भी घूमने फिरने के शौकीन हैं, यंग हैं और भारत का कोना कोना घूमना चाहते हैं, तो हम आपको एक ऐसी ट्रेन के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप पूरा भारत घूम सकते हैं।

इस ट्रेन का नाम है जागृति यात्रा। यह ट्रेन 2008 से चल रही है, लेकिन इसके बारे में आज भी बहुत कम लोग जानते हैं। इस ट्रेन का विजन “उद्यम के माध्‍यम से भारत का निर्माण” है। इस ट्रेन में सफर करके युवा वर्ग आंत्रप्रेन्योर बनने के गुण सीख सकते हैं। अगर आप ट्रैवलिंग के शौकीन हैं, तो आपको बताते हैं कैसे कर सकते हैं इस ट्रेन में सफर, कैसे होगी बुकिंग और क्‍या है किराया।

साल में एक बार चलती है ट्रेन

साल में एक बार चलती है ट्रेन

अगर आप सोच रहे है कि कभी भी इस ट्रेन की यात्रा कर लेंगे, तो ऐसा नहीं है। ऐसा इसलिए, क्‍योंकि यह ट्रेन साल में एक बार ही चलती है। इस ट्रेन में एक बार में 500 लोगों को ही यात्रा कराई जाती है। इसमें आंत्रप्रेन्योर से जुड़ी बारीकियों से युवाओं को अवगत कराया जाता है। इस यात्रा के दौरान यात्री को 15 दिन ट्रेन में ही बिताने पड़ते हैं। 15 दिनों में यह ट्रेन 800 किमी की यात्रा तय करती है।

दिल्‍ली से शुरू होती है यात्रा

दिल्‍ली से शुरू होती है यात्रा

इस यात्रा की शुरुआत दिल्‍ली से होती है और इसका पहला स्टॉपेज अहमदाबाद होता है। इसके बाद यह मुंबई और बेंगलुरु होते हुए मदुरई पहुंचती हैं। इसके बाद ओडिशा से मध्‍य भारत में प्रवेश करते हुए वापस दिल्‍ली पहुंचती है। इस यात्रा के दौरान लोगों को कई तीर्थ और पर्यटन स्‍थलों की यात्रा कराई जाती है।

साल 2025 में कब शुरू होगी यात्रा

साल 2025 में कब शुरू होगी यात्रा

यह ट्रेन हर साल नवंबर से शुरू होती है, लेकिन इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन प्रोेसेस अभी से करना पड़ता है। इस ट्रेन में यात्रा करने के लिए आपकी उम्र 21 साल से लेकर 27 साल के बीच होनी चाहिए। साल 2025 में इस यात्रा की शुरुआत 7 नवंबर से होने जा रही है, जो 22 नवंबर को खत्‍म होगी।

कितना है किराया

कितना है किराया

इस ट्रेन में यात्रा करने का किराया अन्‍य ट्रेनों के मुकाबले बहुत कम है। अगर आप इस यात्रा के नियमों के अंतर्गत आते हैं, तो आपको इसके लिए सिर्फ 25 रु का भुगतान करना होगा। नेट पर मिली जानकारी के अनुसार, कुल 25 रुपए में आप पूरा भारत घूम लेंगे।

सीट के लिए ऐसे कर सकते हैं बुकिंग

सीट के लिए ऐसे कर सकते हैं बुकिंग

आप इस लिंक https://www.jagritiyatra.com/ पर जाकर अपना रजिस्‍ट्रेशन करा सकते हैं। खास बात यह है कि इस ट्रेन में युवाओं को मल्‍टी लेवल सिलेक्शन प्रोसेस के बाद ही सिलेक्‍ट किया जाता है। इस यात्रा के लिए आप 15 अक्‍टूबर तक रजिस्‍ट्रेशन करा सकते हैं।

नई जगहों को एक्‍सप्‍लोर करने के मिलेंगे मौके

नई जगहों को एक्‍सप्‍लोर करने के मिलेंगे मौके

इस यात्रा की सबसे अच्‍छी बात है कि आप इस दौरान नए नए लोगों से मिलेंगे। साथ ही हो सकता है कि आपको ऐसी जगहों के भी नाम सुनने को मिलें, जो आपने पहले कभी न सुने हों। इसके अलावा लोगों के ग्रह नगरों की कहानियां आपको भारत की ऑफबीट जगहों को एक्‍सप्‍लोर करने का मौका देती हैं।

 

About jagatadmin

Check Also

सबकी बल्ले-बल्ले, लेकिन इन लोगों की जेब होगी ढीली, जानिए किन-किन चीजों पर लगेगा 40 फीसदी वाला ‘स्पेशल GST’

दिपावली से पहले बुधवार को जीएसटी का स्लैब कम कर केंद्र सरकार ने लोगों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *