






एयर मार्शल तेजिंदर सिंह बने प्रशिक्षण कमान के नए प्रमुख
एयर मार्शल सिंह जून 1987 में वायुसेना में शामिल हुए थे और उन्हें 4,500 घंटे से अधिक उड़ान का अनुभव है। उन्होंने एक फाइटर स्क्वाड्रन, एक रडार स्टेशन और एक प्रमुख फाइटर बेस की कमान संभाली है। इसके अलावा वह जम्मू-कश्मीर के एयर ऑफिसर कमांडिंग भी रह चुके हैं।
सीआईएससी बने एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित, 3300 घंटे से अधिक उड़ान का अनुभव
करीब चार दशक लंबे सेवाकाल में एयर मार्शल दीक्षित ने कई महत्वपूर्ण कमांड और स्टाफ नियुक्तियां निभाई हैं। उन्होंने फ्रंटलाइन लड़ाकू एयरबेस और ट्रेनिंग बेस की कमान संभाली है, और एयर फोर्स टेस्ट पायलट स्कूल में निर्देशन स्टाफ के रूप में भी कार्य किया है। उन्हें विशिष्ट सेवा के लिए अति विशिष्ट सेवा पदक, वायुसेना पदक और विशिष्ट सेवा पदक से नवाजा गया है।
ले. जनरल प्रतीक शर्मा बने उत्तरी सेना कमान के नए प्रमुख
लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने उधमपुर स्थित उत्तरी सेना कमान के कमांडर-इन-चीफ का पदभार संभाल लिया है। वह ले. जनरल एमवी सुचंद्र कुमार की जगह लेंगे, जो 30 वर्षों की शानदार सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए हैं। शर्मा का कार्यकाल 15 महीने का होगा।
लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा एक अनुभवी पैदल सेना अधिकारी हैं। उन्होंने ऑपरेशन पवन, मेघदूत, रक्षक और पराक्रम जैसे अभियानों में भाग लिया है। उन्होंने सेना मुख्यालय में सैन्य संचालन महानिदेशक और सूचना युद्ध के महानिदेशक जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी सेवाएं दी हैं।