



जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले पर शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जब तक ये आतंकवादी गतिविधियां पूरी तरह से बंद नहीं हो जातीं, तब तक पाकिस्तान के साथ कोई भी समझौता नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अटारी बॉर्डर बंद कर दिया गया है, लेकिन महाराष्ट्र और गुजरात के बड़े बंदरगाह, जहां से अमीर लोग पाकिस्तान के साथ अपना कारोबार करते हैं, उन्हें भी बंद कर देना चाहिए.



हरसिमरत कौर ने आगे कहा कि अगर आप पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहते हैं, तो इसे सबके लिए समान बना दें. पाकिस्तान उस रास्ते से और गुजरात और महाराष्ट्र के बंदरगाहों का इस्तेमाल करके जो नशीले पदार्थों का व्यापार करता है, उसे बंद किया जाना चाहिए. सिर्फ अटारी बॉर्डर बंद करने से उद्देश्य पूरा नहीं होगा. हम सभी पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहते हैं.”
अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने क्या कहा?
इससे पहले पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष और सांसद अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि केंद्र सरकार को पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के इशारे पर निर्दोष भारतीय नागरिकों की हत्या की गई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं के दावों के विपरीत यह हमला दिखाता है कि जम्मू-कश्मीर में अभी भी सामान्य स्थिति नहीं लौटी है.
हमले ने हर नागरिक की अंतरात्मा को चोट पहुंचाई- पंजाब मंत्रिमंडल
इस बीच पंजाब मंत्रिमंडल ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को आज श्रद्धांजलि दी और कहा कि इस घटना ने हर नागरिक की ‘अंतरात्मा को चोट पहुंचाई है.’ एक आधिकारिक बयान के अनुसार, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में मंत्रिमंडल ने हमले के पीड़ितों के सम्मान में कुछ क्षणों का मौन रखा.
पंजाब मंत्रिमंडल ने मंगलवार को हुए हमले की निंदा की और इसे ‘बर्बर और अमानवीय कृत्य’ बताया. मंत्रिमंडल ने कहा, ‘‘इस हमले ने हर देशवासी की अंतरात्मा को चोट पहुंचाई है, जो हमले में निर्दोष लोगों के मारे जाने से दुखी हैं.’’ पहलगाम के बैसरन में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे.
Jagatbhumi Just another WordPress site
