ताज़ा खबर
Home / Rajasthan / बंद कमरे में 19 साल की लड़की संग 65 का बुजुर्ग, अंदर का नजारा देख सन्न हुई पुलिस

बंद कमरे में 19 साल की लड़की संग 65 का बुजुर्ग, अंदर का नजारा देख सन्न हुई पुलिस

बीकानेर: अजब प्रेम की गजब कहानियां तो आपने खूब पढ़ी और सुनी होगी। प्रेमी युगल की ऐसी प्रेम कहानियां सामने आती रही है जब समाज के लोग हैरान रह जाते हैं। कहीं चाचा भतीजी का प्रेम तो कहीं देवर भाभी का। हाल ही में यूपी के अलीगढ़ की एक प्रेम कहानी भी सामने आई जिसमें मंगेतर से शादी रचाने से पहले ही दामाद अपनी सास को लेकर फरार हो गया था। अब राजस्थान के बीकानेर जिले में भी एक हैरान करने वाली प्रेम कहानी सामने आई है। एक 60 वर्षीय बुजुर्ग और 19 साल की युवती के प्रेम प्रसंग के बारे में जिसने भी सुना वह हैरान रह गया। बुधवार 16 अप्रैल को दोनों ने सुसाइड किया तो इस प्रेम कहानी का खुलासा हुआ।

एक ही पंखे पर फंदा लगाकर लटके बुजुर्ग और लड़की

हैरान करने वाले प्रेम प्रसंग का यह मामला बीकानेर जिले के नोखा कस्बे का है। नोखा में गट्टाणी स्कूल के पीछे 60 वर्षीय बुजुर्ग नारायण राम जाट रहते थे। दो मंजिला मकान के ऊपरी मंजिल पर बेटा रहता है और ग्राउंड फ्लोर पर नारायण राम रहते थे। बुधवार दोपहर को बेटा ऊपरी मंजिल से उतर कर नीचे आया और पिता के कमरे का दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा अंदर से बंद था। बार-बार जोर से दरवाजा खटखटाने पर भी कोई आवाज नहीं आई। बेटे को अनहोनी का संदेह हुआ। उसने पड़ोसियों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़ा और अंदर देखा तो हैरान रह गया। 60 वर्षीय पिता फंदे से लटके हुए थे। साथ ही एक लड़की भी फंदें से लटकी हुई थी। पड़ोसियों की मदद से दोनों को तुरंत नीचे उतारा और अस्पताल पहुंचाया तो डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

बेंगलुरु में रहती है बुजुर्ग की पत्नी

मृतक नारायण राम के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा नोखा में ही रहता है जबकि छोटा बेटा बेंगलुरु में रहकर जॉब करता है। नारायण राम की पत्नी अपने छोटे बेटे के साथ बेंगलुरु में रहती है। नारायण राम अपने घर के नीचे के फ्लोर में अकेला ही रहता था और ऊपरी मंजिल पर बड़ा बेटा रहता था। नोखा थाना प्रभारी अमित स्वामी ने बताया कि बुधवार दोपहर को ऊपरी मंजिल पर रहने वाला नारायण राम का बेटा नीचे आया और पिता को आवाज लगाई। बार-बार आवाज लगाने पर ही कोई हरकत नहीं हुई तो बेटे को अनहोनी का आशंका हुई। जिसके बाद पड़ोसियों को बुलाया गया। दरवाजा तोड़ने पर बुजुर्ग पिता और एक लड़की का शव फंदे से लटके हुए मिले। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। पुलिस का कहना है कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवारजनों को सुपुर्द कर दिए हैं।

सुसाइड नोट में लिखी है पूरी प्रेम कहानी

जिस कमरे में बुजुर्ग नारायण राम और लड़की ने सुसाइड किया। उसी कमरे में पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। हालांकि पुलिस ने इस सुसाइड नोट के बारे में फिलहाल किसी को जानकारी नहीं दी है। जानकारी के मुताबिक इस सुसाइड नोट में 60 वर्षीय बुजुर्ग और 19 वर्षीय लड़की की पूरी प्रेम कहानी लिखी हुई है। दोनों के प्रेम संबंधों की जानकारी मिलने पर लोग सन्न रह गए। हालांकि अभी तक यह जानकारी नहीं पाई है कि दोनों के बीच कब से प्रेम प्रसंग चल रहा था। थाना प्रभारी कहते हैं कि पुलिस ने मृग दर्ज की है और जांच की जा रही है।

About jagatadmin

Check Also

राजस्थान में नील ड्रम में मिला युवक का शव, घटना के बाद पत्नी-बच्चे घर से गायब

राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले में एक मकान की छत पर नील ड्रम में युवक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *