



दंतेवाड़ा: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. अमित शाह ने दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी के दर्शन किए और बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान अमित शाह ने कहा कि ”आज चैत्र नवरात्रि की अष्टमी है. मैं मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेकर आया हूं कि अगली चैत्र नवरात्रि में बस्तर से लाल आतंक समाप्त हो जाए और बस्तर खुशहाल हो जाए.”



नक्सलियों से मुख्यधारा से जुड़ने की अपील: अमित शाह ने नक्सलियों से मुख्यधारा में जुड़ने की अपील की. शाह ने कहा कि ”सभी नक्सली भाइयों को विनती करने आया हूं, आप हथियार डाल दीजिए, मुख्यधारा में आइये, इस क्षेत्र को विकास चाहिए.”
अमित शाह ने यह भी कहा “नक्सली भाइयों से विनती है कि आप हथियार डाल दीजिए. मेन स्ट्रीम में आइए. कोई भी नक्सली मारा जाता है तो किसी को आनंद नहीं आता है लेकिन इस क्षेत्र को विकास चाहिए.
नक्सलियों से हथियार डालने की अपील: शाह ने नक्सलियों से कहा ”हथियार डाल दो. आपका पूरा संरक्षण भारत सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार करेगी. हथियार डालकर शरण में आइये, विकास की प्रक्रिया में शामिल हो जाइये. कोई भी काम किए हो, हथियार डाल दो, सरकार संरक्षण करेगी.”
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा “नक्सली हथियार लेकर आदिवासी भाई बहनों का विकास नहीं रोक सकते. इसके लिए पूरे मन से अपील है. विकास के लिए हाथ में बंदूक की जरूरत नहीं है कंप्यूटर चाहिए.”
Jagatbhumi Just another WordPress site
