ताज़ा खबर
Home / विदेश / भारत के POK पर कब्‍जे का खौफ, जवाबी हमले की तैयारी में जुटी पाकिस्‍तानी सेना, श्रीनगर के पास बना रही नया एयरबेस

भारत के POK पर कब्‍जे का खौफ, जवाबी हमले की तैयारी में जुटी पाकिस्‍तानी सेना, श्रीनगर के पास बना रही नया एयरबेस

इस्‍लामाबाद: पाकिस्‍तान की सरकार को भारत के पाक अधिकृत कश्‍मीर पर कब्‍जे का खौफ सताने लगा है। यही वजह है कि पाकिस्‍तान की सरकार कश्‍मीर के पास स्‍वात घाटी में बने एयरपोर्ट को सैदू शरीफ सैन्‍य अड्डा बनाने में जुट गई है। ताजा सैटलाइट तस्‍वीरों में खुलासा हुआ है कि पाकिस्‍तान की सेना ने फाइटर जेट को रखने के लिए मजबूत शेल्‍टर बना रही है। साथ ही रनवे का विस्‍तार करने में जुट गई है। इससे यह एयरबेस ट्रांसपोर्ट प्‍लेन से लेकर फाइटर जेट तक के लिए काफी मुफीद हो जाएगा। व‍िश्‍लेषकों का कहना है कि कश्‍मीर के दूसरी तरफ स्थित सैदू शरीफ एयरबेस के अपग्रेड हो जाने के बाद पाकिस्‍तानी वायुसेना आसानी से एलओसी तक आसानी से पहुंच जाएगी और हमले करने में सक्षम हो जाएगी।

सैन्‍य विश्‍लेषकों का कहना है कि सैदू शरीफ एयरबेस की मदद से पाकिस्‍तानी वायुसेना भारत की सीमा पर बहुत तेजी से हवाई मदद देने में सक्षम हो जाएगी। स्‍वात की खूबसूरत घाटी में मौजूद यह नागरिक हवाई अड्डा अब पाकिस्‍तानी वायुसेना का नया ठिकाना बन रहा है। इस हवाई ठिकाने पर अब एयरफील्‍ड को 910 मीटर तक बढ़ाया जा रहा है। इससे यहां पर पाकिस्‍तानी वायुसेना आसानी से बड़े पैमाने पर अपने जंगी व‍िमानों को तैनात कर सकेगी। इसमें सी-130 ट्रांसपोर्ट प्‍लेन और सभी तरह के फाइटर जेट शामिल हैं। पाकिस्‍तानी वायुसेना के पास एफ-16, जेएफ-17 और जे-10 सी फाइटर जेट है।

भारत के खिलाफ जवाबी हमले की तैयारी

पाकिस्‍तानी वायुसेना यहां पर 4 मजबूत शेल्‍टर बना रही है ताकि उसमें एयरक्राफ्ट तैनात किया जा सके। पाकिस्‍तान का यह एयरबेस श्रीनगर से मात्र 230 किमी दूर है। विश्‍लेषकों का कहना है कि इस एयरबेस के जरिए पाकिस्‍तानी वायुसेना भारत के खिलाफ एलओसी के अग्रिम मोर्चे पर अपनी ताकत को बढ़ा रही है। पाकिस्‍तान की स्‍वात घाटी को ‘स्विटजरलैंड ऑफ पाकिस्‍तान’ कहा जाता है। यहां पर दुनियाभर से हजारों पर्यटक हर साल आते हैं। यहां पर बना हवाई अड्डा रणनीतिक लिहाज से बहुत अहम है। इस एयरपोर्ट को साल 1978 में पहली बार बनाया गया था।

भारत की सीमा के पास मौजूद इस एयरबेस से पाकिस्‍तानी वायुसेना बहुत तेजी से जवाबी कार्रवाई कर सकेगी। इस इलाके में आतंकवाद भी बहुत बढ़ रहा है और पाकिस्‍तानी सेना नए एयरबेस की मदद से तेजी से सेना की तैनाती कर सकेगी, निगरानी कर सकेगी और पूरे इलाके में सुरक्षा को मजबूत कर सकेगी। इस तरह से पाकिस्‍तानी वायुसेना को दोहरा फायदा होने जा रहा है। पाकिस्‍तानी सेना को उम्‍मीद है कि इस नए एयरबेस से पूरे इलाके में स्थिरता आएगी। पाकिस्‍तान को लंबे समय से डर सताता रहा है कि भारत पीओके पर कब्‍जा कर सकता है। इसी वजह से हजारों की तादाद में सैनिकों को पाकिस्‍तान ने एलओसी के दूसरी ओर तैनात कर रखा है। भारत ने पाकिस्‍तान को जवाब देने के लिए अपने एस 400 मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम को कश्‍मीर के आसपास कहीं पर तैनात किया है।

About jagatadmin

Check Also

टीटीपी ने दबाई पाकिस्तान की कमजोर नस, चीन तक बढ़ी बेचैनी, असीम मुनीर बॉर्डर से सेना बुलाने को मजबूर

इस्लामाबाद: तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के लड़ाके पाकिस्तानी सेना को लगातार निशाना बना रहे हैं। खैबर पख्तूनख्वा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *