



नई दिल्ली: सिंगर ने फिल्मों के लिए ज्यादा नहीं गाया, पर देश-दुनिया में लाइव कॉन्सर्ट से खूब वाहवाही लूटी और संगीत की दुनिया का मशहूर चेहरा बनकर उभरे. उनकी मखमली आवाज के लाखों लोग दीवाने हुए, लेकिन करियर की शुरुआत में वे तबला वादक थे. उन्होंने दिग्गज सिंगर का चेला बनकर उनके साथ खूब तबला बजाया, लेकिन उन्हीं की पत्नी पर अपना दिल हार बैठे और भागकर उनसे शादी कर ली.



रूप कुमार राठौड़ ने प्यार के चक्कर में गुरु-चेले के रिश्ते की गरिमा को तार-तार कर दिया था. वे प्यार में बदनाम हुए, लेकिन इसकी परवाह किए बिना उन्होंने अपने गुरु अनूप जलौटा की पत्नी को बीवी बना लिया. अनूप जलौटा उनसे बेहिसाब नफरत करने लगे. उन्होंने संगीत की दुनिया से उन्हें बाहर करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया, लेकिन वे सफल नहीं हुए. दरअसल, रूप कुमार राठौड़ की जड़ें संगीत की दुनिया में काफी मजबूत रही है. वे फेमस जोड़ी ‘नदीम-श्रवण’ के सगे भाई हैं. वे काफी टैलेंटेड भी हैं. उन्होंने भाइयों की मदद के बिना संगीत में अपनी अलग पहचान बनाई, जिसकी वजह से वे लंबे वक्त तक टिके रहे.
रूप कुमार राठौड़ का प्यार कैसे परवान चढ़ा? इसके पीछे एक पूरा किस्सा है. वे करियर की शुरुआत में अनूप जलोटा की टीम का हिस्सा थे. वे उनसे संगीत की बारीकियां सीखते और अपने शो भी करते. गुरु अनूप के घर पर रूप का आना-जाना लगा रहता था. इस दौरान उनकी दोस्ती अनूप जलोटा की पत्नी सोनाली सेठ से हो गई. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं और फिर उन्हें प्यार हो गया.
4 साल तक छुपाए रखा रिश्ता
रूप कुमार राठौड़ और सोनाली सेठ ने करीब 4 साल तक अपने अफेयर को छुपाए रखा. मीडिया में उनके अफेयर के किस्से छाए रहे. अनूप जलोटा को जब पत्नी के साथ रूप के अफेयर के बारे में पता चला, तो वे आगबबूला हो गए. वे संगीत की दुनिया से रूप को बाहर कर देना चाहते थे. उन्होंने एड़ी चोटी का जोर लगाया, पर कामयाब नहीं हुए. रूप को अपने संपर्कों की वजह से काम मिलता रहा. रूप और सोनाली ने समाज की परवाह किए बिना 1989 में शादी कर ली.
Jagatbhumi Just another WordPress site
