



झांसी : दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने भाजपा नेता के घर पर हमला कर दिया. बदमाश गाली गलौज करते हुए भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी दी. मामले में पुलिस ने पांच नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि पुलिस को मौके से करीब 30 खोखे मिले हैं.



जानकारी के अनुसार, रास्ते में हुई कहासुनी के बाद 6 से अधिक बदमाश रविवार दोपहर भाजपा नेता नरेंद्र कुशवाह के घर पहुंचे. ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. नरेंद्र की पत्नी ने घर के बाहर खेल रही एक साल की बेटी को किसी तरह वहां से लेकर अदंर भागी और जान बचाई.
पथराव भी किया: नकाबपोश बदमाशों ने पथराव और फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी. गनीमत रही कि भाजपा नेता कुछ समय पहले ही घर से निकला था. कोतवाली प्रभारी राजेश पाल ने बताया कि रविवार दोपहर नरेंद्र किसी काम से बाजार गया हुआ था.
कमेंट करने पर हुआ विवाद: रास्ते में कमेंट करने पर नरेंद्र का पंकज के साथ विवाद हो गया. राहगीरों के समझाने पर पंकज कहीं और चला गया, जबकि नरेंद्र अपने घर आ गया. कुछ देर रुकने के बाद नरेंद्र चला गया.
मुंह पर रुमाल बांधे थे बदमाश: इसी बीच पंकज कुछ असलहाधारी बदमाश लेकर नरेंद्र के घर पहुंचा और सभी फायरिंग करनी शुरू कर दी. गोलियां चलने की आवाज सुन नरेंद्र की पत्नी अनीता कुशवाह ने अपनी एक साल की बेटी को लेकर खुद को कमरे में बंद लिया.
सभी बदमाश मुंह पर रुमाल बांधे हुए थे. सीओ स्नेहा तिवारी ने बताया ने कि घटना को अंजाम देने वाले पांच नामजद पंकज, अतर सिंह कुशवाह, सनी कुशवाह, मन्नू कुशवाह और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है.
Jagatbhumi Just another WordPress site
